ग्वालियर। कलेक्टर के निर्देश पर बाहर जाने वाले और शहर ने बिकने वाले दूध की जांच की जा रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार रात हाई-वे पर पहुंचकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में एसडीएम, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम शामिल रही. इस टीम ने दूध से भरे एक टैंकर को रोका और उसका सैंपल लिया.
कलेक्टर अनुराग चौधरी के नेतृत्व में बनाई गई टीम लगातार नकली खाद्य पदार्थों को लेकर शहर भर में कार्रवाई कर रही है. जिस टैंकर में भरे दूध के सेंपल लिए गए हैं, वो महाराष्ट्र की कंपनी नेचुरल डी लाइट डेयरी एंड डेयरी प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का था, जो महाराष्ट्र से साहिबाबाद जा रहा था.
टैंकर में रखे दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. वही सैंपल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. खाद्य विभाग अधिकारी का कहना है कि दूध के सैंपल ले लिए गए हैं, जांच के बाद स्थिति साफ होगी.