ETV Bharat / briefs

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों ने रोका केंद्रीय मंत्री का काफिला, नियुक्ति की कर रहे मांग

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे उसी दौरान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने केंद्रीय मंत्री के गाड़ी के सामने लेटकर विरोध प्रदर्शन किया .

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 5:31 PM IST

Women stopped the convoy of Union minister
महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना में हैं. इस दौरान वे भाजपा की विधानसभा वार समन्वय बैठक लेने के लिए जा रहे थे कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों ने गाड़ी के आगे लेट कर रास्ता रोका और दोनों नेताओं का घेराव कर दिया. अभ्यर्थियों की मांग थी कि परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों की प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति आदेश जारी किया जाए. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने अभ्यार्थियों को आश्वस्त किया की जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर आज एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आए थे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से भेंट करने के लिए सर्किट हाउस पर रुके थे. जहां शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कर नियुक्ति आदेश प्रदान करने की मांग की तो वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के काफिले के सामने महिला अभ्यर्थियों ने लेटकर उनका घेराव किया और तत्काल नियुक्ति आदेश जारी कराने की मांग की.

पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना है कि जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन को लगभग समाप्त कर दिया गया है, शासन प्रशासन की सभी गतिविधियों के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी सामान्यतः काम करने लगे हैं तो फिर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ही क्यों लंबित है. उसे भी तत्काल प्रभाव से अंतिम रूप दिया जाए ताकि चयनित शिक्षकों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि लंबे समय से निजी स्कूल भी बंद हैं, कोचिंग सेंटर पर भी प्रशासन का प्रतिबंध है. ऐसी स्थिति में इन अभ्यर्थियों के अन्य आय के स्रोत भी बंद होने के कारण यह आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे हैं, इसलिए जल्द भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाए.

महिला अभ्यर्थियों द्वारा केंद्रीय मंत्री के काफिले के सामने लेट कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा काफी समझाया लेकिन अभ्यर्थियों ने एक ही जिद की रट लगा रखी थी कि उनकी नियुक्ति आदेश जल्द जारी किए जाए. जिस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और शासन स्तर से उसकी प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी.

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना में हैं. इस दौरान वे भाजपा की विधानसभा वार समन्वय बैठक लेने के लिए जा रहे थे कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों ने गाड़ी के आगे लेट कर रास्ता रोका और दोनों नेताओं का घेराव कर दिया. अभ्यर्थियों की मांग थी कि परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों की प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति आदेश जारी किया जाए. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने अभ्यार्थियों को आश्वस्त किया की जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर आज एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आए थे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से भेंट करने के लिए सर्किट हाउस पर रुके थे. जहां शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कर नियुक्ति आदेश प्रदान करने की मांग की तो वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के काफिले के सामने महिला अभ्यर्थियों ने लेटकर उनका घेराव किया और तत्काल नियुक्ति आदेश जारी कराने की मांग की.

पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना है कि जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन को लगभग समाप्त कर दिया गया है, शासन प्रशासन की सभी गतिविधियों के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी सामान्यतः काम करने लगे हैं तो फिर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ही क्यों लंबित है. उसे भी तत्काल प्रभाव से अंतिम रूप दिया जाए ताकि चयनित शिक्षकों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि लंबे समय से निजी स्कूल भी बंद हैं, कोचिंग सेंटर पर भी प्रशासन का प्रतिबंध है. ऐसी स्थिति में इन अभ्यर्थियों के अन्य आय के स्रोत भी बंद होने के कारण यह आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे हैं, इसलिए जल्द भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाए.

महिला अभ्यर्थियों द्वारा केंद्रीय मंत्री के काफिले के सामने लेट कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा काफी समझाया लेकिन अभ्यर्थियों ने एक ही जिद की रट लगा रखी थी कि उनकी नियुक्ति आदेश जल्द जारी किए जाए. जिस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और शासन स्तर से उसकी प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.