भोपाल। सतना के चित्रकूट में जुड़वा भाई प्रियांश और श्रेयांश के अपहरण के बाद उनकी हत्या के मामले में बच्चों के पिता बृजेश रावत ने अपने और परिवार की जान को खतरा बताया है. इसी को लेकर वह मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने भोपाल पहुंचे. मृत बच्चों के पिता बृजेश रावत ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि 25 फरवरी को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन 45 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मजिस्ट्रियल जांच शुरू नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने सतना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह पर बुरा बर्ताव करने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सतना कलेक्टर जांच में संवेदनशीलता बरतें.
गौरतलब है कि 28 फरवरी को स्कूल परिसर में हुई गार्ड की मौत पर भी पीड़ित पिता बृजेश रावत ने संदेह जताया है. उनका कहना है कि गार्ड की मौत की जांच सही तरह से होगी, तो इसके तार बच्चों की हत्याकांड से जुड़ेगा. बता दें कि हत्याकांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पीड़ित पिता का कहना है कि अगर सही तरह से जांच की जाती, तो बड़े खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि बृजेश रावत ने मुख्य सचिव से भी मुलाकात की थी.