सिवनी। भावांतर योजना की राशि नहीं मिलने से सिरकापार गांव के किसान परेशान हैं. बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी अन्नदाताओं को अभी तक कुछ भी मिला है. उनका कहना है कि वे कलेक्टर से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, उसके बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ.
गांव के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल भलावी ने बताया कि किसानों ने दिसंबर 2018 में मक्का बेचा था, लेकिन अब तक उनके खाते में भावांतर योजना की राशि नहीं पहुंची, जबकि किसानों ने सभी जरूरी दस्तावेज बैंक, कृषि विभाग और मंडी के जमा कर चुके हैं. राशि नहीं मिलने से परेशान किसानों ने कलेक्टर से भी गुहार लगाई, वेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ.
गांव के किसानों का कहना है कि अब खरीफ की फसल की बुआई शुरू हो गई है, लेकिन पैसे नहीं होने पर वे बीज और खाद कैसे खरीद पाएंगे. उन्होंने कहा कि वे कई बार बार बैंक और सरकारी दफ्दरों के चक्कर लगा-लगाकर थक गए हैं, लेकिन हर जगह से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. किसानों ने सरकार से भावांतर राशि दिलाने की मांग की है.