होशंगाबाद। रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन के मामले में सांसद उदय प्रताप सिंह की पहल रंग लाई. रेलवे ने जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया है, अब उन्हें रेलवे की नौकरी मिलेगी. पहले रेलवे ने जमीन के एवज में सिर्फ एक मुश्त राशि का भुगतान किया था, लेकिन अब किसानों को फोर्थ क्लास की नौकरी देने का आदेश दिया गया है.
रेलवे की पवारखेड़ा-जुझारपुर की नई बड़ी रेल लाइन परियोजना में 74 किसानों ने अपनी जमीन रेलवे को दी है, 16 मई 2019 को नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद भर्ती प्रकिया अटकी हुई थी, इस मामले में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को दो बार पत्र लिखे. अब पश्चिम मध्य रेलवे कार्मिक विभाग ने नौकरी देने के आदेश जारी कर दिया है, जिससे इटारसी के इन किसानों के घर खुशी का माहौल देखा जा रहा है. किसानों ने क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.