शहडोल। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. कटहरी गांव में गंदी पानी पानी पीने को मजबूर लोगों की समस्या दूर हो गई है. ईटीवी भारत द्वारा मामले को प्रमुखता से उठाने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को उनकी समस्या से निजात दिलाई.
जनपद पंचायत सीईओ मुद्रिका प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पीएचई विभाग और नायब तहसीलदार को गांव भेजा गया. गांव के जो हैंड पंप खराब थे उन्हें दुरुस्त कराया गया. स्कूली बच्चों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई.
कटहरी गांव देवगवां ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, गांव में एक प्राथमिक स्कूल है जिसमें 54 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन बच्चों के पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. बच्चे तालाब का मटमैला पानी पीने को मजबूर थे.इसके आलावा गांव के भी ज्यादातर हैंड पम्प बिगड़े हुए थे, जिसके चलते बच्चे पीने के पानी के लिए परेशान थे और मजबूरन उन्हें तालाब का मटमैला पानी पीना पड़ रहा था.