बैतूल। जिले के शाहपुर में रामपुर भतोडी कारपोरेशन की बीट धपाडा गांव के कूप कम्पार्टमेंट की वन भूमि पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है. वन विभाग को इसकी भनक तो है लेकिन विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है.
दरअसल, डेंढुपुरा गांव में चिमडी रोड के किनारे वन भूमि पर स्थानीय आसपास के निवासियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, इस अतिक्रमण को लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार रामपुर भतोडी कारपोरेशन की धपाडा बीट के कूप कम्पार्टमेन्ट पी 204 पर वन भूमि से सटे गांव के ग्रामीणों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. कारपोरेशन की लगभग 34 हेक्टेयर याने 85 एकड़ भूमि पर 24 टप्पर बनाये गये हैं. अतिक्रमणकारियों द्वारा इस वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर खेती करने की योजना बनाई जा रही है. जिसके बारे में रामपुर भतोडी कारपोरेशन वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए हैं.
वहीं वन विभाग के रेंजर बीके ठाकुर ने बताया कि अतिक्रमण का पीओआर काटकर मामले की शिकायत चोपना थाने में कर दी गई है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रेंजर कभी कभार भूले भटके जंगल घूमने आते हैं, ऐसे में बाकी स्टॉप की क्या कार्यप्रणाली होगी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं. उन्होंने वन विभाग पर सवाल उठाया है कि जब अतिक्रमण हो रहा था, तब कर्मचारियों ने रोका क्यों नहीं .