बैतूल। जिले के मुलताई में ईटीवी भारत की खबर का असर चंद घंटों में हुआ है. ईटीवी भारत ने आज सुबह ही 'गंदगी के बीच करना पड़ रहा अंतिम संस्कार, साफ-सफाई नहीं होने से मुक्तिधाम में गंदगी का अंबार' खबर दिखाई थी, जिसके बाद नगर पालिका की नींद टूटी और उन्होंने मोक्षधाम की सफाई करवा दी है.
नगर के मोक्षधाम में साफ-सफाई नही होने से गंदगी का अंबार लग गया था, जिससे अंतिम संस्कार के समय पहुंचे लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है. मोक्षधाम में जहां जगह-जगह कीचड़ एवं गंदगी बिखरी पड़ी रहती थी, वहीं बारिश के कारण बड़ी-बड़ी झाडियां उग आई थी, जिससे लोगों को वहां चलने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार के समय जहां शव रखा जाता है, वहां भी रख रखाव के अभाव में बड़ी घांस उग आई थी. मोक्षधाम का रख-रखाव नगर पालिका द्वारा किया जाता है, जो बारिश के समय में और भी महत्वपूर्ण है लेकिन नगर पालिका की लापरवाही से मोक्षधाम की स्थिति खराब हो चुकी थी.
विगत कुछ समय से नगर पालिका द्वारा मोक्षधाम परिसर में बगीचा विकसित किया जा रहा था, जिसके तहत पर्यावरण प्रेमियों एवं समाजसेवियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया था. इसके अलावा नगर पालिका द्वारा मोक्षधाम के सौन्दर्यीकरण के लिए भी कार्य किए गए थे, लेकिन वर्तमान में मोक्षधाम में एैसा कोई उल्लेखनीय कार्य नजर नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि सौन्दर्यीकरण नागरिकों ने बताया कि मोक्षधाम में साफ-सफाई के अतिरिक्त पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन अब सभी शहर वासी खुश हैं.