ETV Bharat / briefs

शारीरिक कमजोरी भी नहीं तोड़ पाई हौसला, चित्रकारी के जुनून ने दिव्यांग को दिलाई पहचान - mp livelihood group

डिंडोरी की नरबदिया आर्मो शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद चित्रकारी करतीं हैं. चित्रकारी को लेकर उनका जुनून शारीरिक अक्षमता पर भारी पड़ता है.

चित्रकारी करतीं नरबदिया आर्मो
author img

By

Published : May 28, 2019, 10:42 PM IST

डिंडोरी। करंजिया विकासखंड में खन्नात गांव के नर्मदा टोला में रहने वाली नरबदिया आर्मो शारीरिक रूप से विकलांग हैं, बावजूद इसके ये शारीरिक कमजोरी भी उनका हौसला नहीं तो पाई. चित्रकारी के हुनर से आज नरबदिया अपनी पहचान बनाने में सफल हुईं. उनके ऊपर चित्रकारी का ऐसा जुनून है कि वह मुंह में ब्रश दबाकर चित्रकारी करतीं हैं. शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद चित्रकारी जिसमें शारीरिक रूप से सक्षम होना जरूरी समझा जाता है, उसको अपना जुनून बनाकर उन्होंने एक मिसाल पेश की है.

विकलांग चित्रकार नरबदिया आर्मो
तालीम के नाम पर कभी स्कूल नहीं गईं, नरबदिया ने परिवार के सहयोग और लगन से चित्रकारी जैसे हुनर में सफलता पाई है. खपरैल में अपनी बूढ़ी मां के साथ रह रही नरबदिया मुंह से ऐसे पेंसिल और ब्रश चलाती है मानो कोई हाथों से बना रहा हो. पेंसिल की नोंक पर टिकी नरबदिया की आँखे और दिमाग मे बनता अख़्स वह कागजों में बखूबी उतारती हैं.इस तरह करतीं हैं स्केचिंगवह मुंह के सहारे ही रबर से स्केचिंग में आई खामियों को मिटाती हैं और जब स्केचिंग तैयार हो जाती है तो रंगों का बेहतर चयन कर पेंटिंग में इस्तेमाल करने वाले ब्रशों का उम्दा चयन करती हैं, ताकि पेंटिंग में जरा भी गलती न हो सके. पेंटिंग के दौरान वह रंग और ब्रश दोनों से घंटों मशगूल रहती हैं. जब नरबदिया पेंटिग करने बैठती हैं, तो मां भी पास में बैठकर साथ देती हैं, जिस वक्त किसी भी चीज की जरूरत होती है मां उसके काम मे हाथ बटाती हैं.

मां ने हमेशा दिया साथ

नरबदिया कहती हैं कि वह बचपन से ही हाथ पैर से दिव्यांग हैं, जिसके चलते उनके नित्य क्रिया सहित नहलाने-धुलाने से लेकर पेंटिंग के काम में मां हाथ बटाती है. शुरू में धागों के सहारे कपड़ों में बने फूल, आदमी, जानवर और भगवान बनाया करती थी, फिर धीरे-धीरे उसकी बढ़ती ललक को देखकर परिजनों ने उसे पेंटिंग शीट, ब्रश और कलर दिलवा दिया.

वहीं आजीविका समूह के परियोजना अधिकारी श्याम गौतम ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से नरबदिया बाई का मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में आया था, जिसे लेकर कलेक्टर ने विशेष सहायता करने के निर्देश दिए थे. जिससे जीविका समूह के द्वारा उन्हें पाटनगड के कलाकार से विशेष ट्रेनिंग के साथ आजीविका समूह से जोड़कर 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दिलवाई गई. आज नरबदिया की लगभग बीस से ज्यादा पेंटिंग बिकने के लिये तैयार हैं. नरबदिया की सहायता के लिए दो महिलाओं को पेंटिंग की फ्रेमिंग और दो महिलाओं को मार्केटिंग के लिए ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. जिससे उनकीं पेंटिंग आसानी से बिक सकें.

डिंडोरी। करंजिया विकासखंड में खन्नात गांव के नर्मदा टोला में रहने वाली नरबदिया आर्मो शारीरिक रूप से विकलांग हैं, बावजूद इसके ये शारीरिक कमजोरी भी उनका हौसला नहीं तो पाई. चित्रकारी के हुनर से आज नरबदिया अपनी पहचान बनाने में सफल हुईं. उनके ऊपर चित्रकारी का ऐसा जुनून है कि वह मुंह में ब्रश दबाकर चित्रकारी करतीं हैं. शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद चित्रकारी जिसमें शारीरिक रूप से सक्षम होना जरूरी समझा जाता है, उसको अपना जुनून बनाकर उन्होंने एक मिसाल पेश की है.

विकलांग चित्रकार नरबदिया आर्मो
तालीम के नाम पर कभी स्कूल नहीं गईं, नरबदिया ने परिवार के सहयोग और लगन से चित्रकारी जैसे हुनर में सफलता पाई है. खपरैल में अपनी बूढ़ी मां के साथ रह रही नरबदिया मुंह से ऐसे पेंसिल और ब्रश चलाती है मानो कोई हाथों से बना रहा हो. पेंसिल की नोंक पर टिकी नरबदिया की आँखे और दिमाग मे बनता अख़्स वह कागजों में बखूबी उतारती हैं.इस तरह करतीं हैं स्केचिंगवह मुंह के सहारे ही रबर से स्केचिंग में आई खामियों को मिटाती हैं और जब स्केचिंग तैयार हो जाती है तो रंगों का बेहतर चयन कर पेंटिंग में इस्तेमाल करने वाले ब्रशों का उम्दा चयन करती हैं, ताकि पेंटिंग में जरा भी गलती न हो सके. पेंटिंग के दौरान वह रंग और ब्रश दोनों से घंटों मशगूल रहती हैं. जब नरबदिया पेंटिग करने बैठती हैं, तो मां भी पास में बैठकर साथ देती हैं, जिस वक्त किसी भी चीज की जरूरत होती है मां उसके काम मे हाथ बटाती हैं.

मां ने हमेशा दिया साथ

नरबदिया कहती हैं कि वह बचपन से ही हाथ पैर से दिव्यांग हैं, जिसके चलते उनके नित्य क्रिया सहित नहलाने-धुलाने से लेकर पेंटिंग के काम में मां हाथ बटाती है. शुरू में धागों के सहारे कपड़ों में बने फूल, आदमी, जानवर और भगवान बनाया करती थी, फिर धीरे-धीरे उसकी बढ़ती ललक को देखकर परिजनों ने उसे पेंटिंग शीट, ब्रश और कलर दिलवा दिया.

वहीं आजीविका समूह के परियोजना अधिकारी श्याम गौतम ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से नरबदिया बाई का मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में आया था, जिसे लेकर कलेक्टर ने विशेष सहायता करने के निर्देश दिए थे. जिससे जीविका समूह के द्वारा उन्हें पाटनगड के कलाकार से विशेष ट्रेनिंग के साथ आजीविका समूह से जोड़कर 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दिलवाई गई. आज नरबदिया की लगभग बीस से ज्यादा पेंटिंग बिकने के लिये तैयार हैं. नरबदिया की सहायता के लिए दो महिलाओं को पेंटिंग की फ्रेमिंग और दो महिलाओं को मार्केटिंग के लिए ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. जिससे उनकीं पेंटिंग आसानी से बिक सकें.

Intro:Body:

डिंडोरी। करंजिया विकासखंड में खन्नात गांव के नर्मदा टोला में रहने वाली नरबदिया आर्मो शारीरिक रूप से विकलांग हैं, बावजूद इसके ये शारीरिक कमजोरी भी उनका हौसला नहीं तो पाई. चित्रकारी के हुनर से आज नरबदिया अपनी पहचान बनाने में सफल हुईं. उनके ऊपर चित्रकारी का ऐसा जुनून है कि वह मुंह में ब्रश दबाकर चित्रकारी करतीं हैं. शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद चित्रकारी जिसमें शारीरिक रूप से सक्षम होना जरूरी समझा जाता है, उसको अपना जुनून बनाकर उन्होंने एक मिसाल पेश की है.

तालीम के नाम पर कभी स्कूल नहीं गईं, नरबदिया ने परिवार के सहयोग और लगन से चित्रकारी जैसे हुनर में सफलता पाई है. खपरैल में अपनी बूढ़ी मां के साथ रह रही नरबदिया मुंह से ऐसे पेंसिल और ब्रश चलाती है मानो कोई हाथों से बना रहा हो. पेंसिल की नोंक पर टिकी नरबदिया की आँखे और दिमाग मे बनता अख़्स वह कागजों में बखूबी उतारती हैं.

इस तरह करतीं हैं स्केचिंग

वह मुंह के सहारे ही रबर से स्केचिंग में आई खामियों को मिटाती हैं और जब स्केचिंग तैयार हो जाती है तो रंगों का बेहतर चयन कर पेंटिंग में इस्तेमाल करने वाले ब्रशों का उम्दा चयन करती हैं, ताकि पेंटिंग में जरा भी गलती न हो सके. पेंटिंग के दौरान वह रंग और ब्रश दोनों से घंटों मशगूल रहती हैं. जब नरबदिया पेंटिग करने बैठती हैं, तो मां भी पास में बैठकर साथ देती हैं, जिस वक्त किसी भी चीज की जरूरत होती है मां उसके काम मे हाथ बटाती हैं.

 



मां ने हमेशा दिया साथ

नरबदिया कहती हैं कि वह बचपन से ही हाथ पैर से दिव्यांग हैं, जिसके चलते उनके नित्य क्रिया सहित नहलाने-धुलाने से लेकर पेंटिंग के काम में मां हाथ बटाती है. शुरू में धागों के सहारे कपड़ों में बने फूल, आदमी, जानवर और भगवान बनाया करती थी, फिर धीरे-धीरे उसकी बढ़ती ललक को देखकर परिजनों ने उसे पेंटिंग शीट, ब्रश और कलर दिलवा दिया.

वहीं आजीविका समूह के परियोजना अधिकारी श्याम गौतम ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से नरबदिया बाई का मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में आया था, जिसे लेकर कलेक्टर ने विशेष सहायता करने के निर्देश दिए थे. जिससे जीविका समूह के द्वारा उन्हें पाटनगड के कलाकार से विशेष ट्रेनिंग के साथ आजीविका समूह से जोड़कर 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दिलवाई गई. आज नरबदिया की लगभग बीस से ज्यादा पेंटिंग बिकने के लिये तैयार हैं. नरबदिया की सहायता के लिए दो महिलाओं को पेंटिंग की फ्रेमिंग और दो महिलाओं को मार्केटिंग के लिए ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. जिससे उनकीं पेंटिंग आसानी से बिक सकें.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.