मुरैना। जिले की क्वारी नदी, सांक नदी, आसन नदी और चंबल नदी के बेसिन को इस बार 8 लाख 50 हजार पौधे लगाकर हरा-भरा करने की योजना बनाई जा रही है. इस काम में वन विभाग, हार्टिकल्चर, ग्राम पंचायत सहित आम आदमी को जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा.
प्रशासन के लिए वृक्षारोपण करना तो आसान होता है, लेकिन उन वृक्षों को सुरक्षित रखते हुए विकसित करना बड़ी चुनौती होती है. हर साल जिले में 5 से 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा जाता है, लेकिन वह लक्ष्य हमेशा फोटो खिंचाने तक सीमित रह जाता है. इस बार प्रशासन ऐसी जगहों पर वृक्षारोपण करने जा रहा है, जहां बरसात में और बरसात के बाद लगातार पौधों की सिंचाई के लिए सहज पानी उपलब्ध हो, ताकि सिंचाई और सुरक्षा आसानी से हो सके. बीहड़ों को हरा-भरा करने के लिए सीड बोर के माध्यम से 5 लाख पौधे रोपे जाएंगे.
- जिले को हरा-भरा करने के लिए प्रशासन की कवायद
- नदियों के किनारे लगाए जाएंगे 8 लाख से ज्यादा पेड़
- वन विभाग, हार्टिकल्चर, ग्राम पंचायत साथ मिलकर करेंगे काम
- वृक्षों को सुरक्षित रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती.