बड़वानी : खरगौन-बड़वानी सांसद और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र सिंह पटेल को बीजेपी लगातार नई जिम्मेदारियां दे रही है. एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोनीत किया है. जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी कि संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत सांसद गजेंद्र सिंह को ये जिम्मेदारी दी गई है.
4 राज्यों के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
मीडिया प्रभारी के मुताबिक, '' भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय चुनाव व प्रदेश इकाई के समन्वय हेतु सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को चार राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उन्हें एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं हर्ष व्याप्त है.
केवल बीजेपी में यह संभव : पटेल
सांसद गजेंद्र पटेल ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, '' भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप संगठन के विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न किए जाते हैं. संगठन पर्व-2024 के अंतर्गत प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता अभियान के बाद बूथ अध्यक्षों व बूथ समितियों के गठन का कार्य देशभर में सफलता पूर्वक चल रहा है. भाजपा की सदस्यता लेना न केवल व्यक्तिगत, बल्कि राष्ट्रीय उत्थान की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.''
सांसद पटेल की नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, पानसेमल विधायक श्याम बरडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल आदि ने हर्ष जताकर बधाई व शुभकामनाएं दी.