छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में पटवारी और आरआई द्वारा किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है. जिससे परेशान होकर कितपुरा में रहने वाले एक किसान रामेश्वर शुक्ला ने मंगलवार को एसडीएम को सौंपा है. जिसमें उन्होंने तीन सालों से लंबित तरमीम कराने की मांग की है. साथ ही उसे पटवारी और आरआई के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.
![distressed-farmer-from-patwari-ri-submitted-memorandum-to-sdm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8028230_366_8028230_1594767954438.png)
दरअसल, किसान की जमीन चंदला तहसील के अंतर्गत आती है. जमीन की आराजी नंबर 204/2/3/2 है और रकवा 0.250 है. इस भूमि की तरमीम के लिए किसान ने 2016 में नायब तहसीलदार न्यायालय में आवेदन दिया था. जिसके चलते आरआई और हल्का पटवारी से कई बार मौके पर चल कर कब्जा अनुसार तरमीम करने के लिए कहा गया. इस पर पटवारी ने समय एवं तारीख भी दी. लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का प्रतिवेदन तरमीन के संबंध में नहीं दिया गया.
किसान ने आवेदन में बताया है कि बिना उसकी सूचना के जमीन की तरमीम मनमाने तरीके से की गई है. जिससे उस जमीन के बटाधारियों की बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है. किसान ने आरोप लगाया है कि पटवारी और आरआई मामले के निराकरण की एवज में पार्टी और पैसे की मांग करते हैं. पैसा नहीं देने पर उसे परेशान किया जा रहा है.
अपनी जमीन की तरमीम के लिए किसान तहसील के चक्कर लगाकर परेशान है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उसने एसडीएम से प्रकरण के निराकरण और पटवारी के साथ आरआई के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की मांग की है.