भोपाल। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. भिंड लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं की टीवी डिबेट्स में जाने पर रोक लगानी चाहिए.
देवाशीष जरारिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि बतौर प्रवक्ता में करीब 600 डिबेट में गया हूं. लेकिन देखने में आया है कि 95% डिबेट बीजेपी के प्रोपेगंडा पर आधारित होती है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को इन बहस में भेजने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, उन्होंने कहा है कि प्रवक्ताओं को टीवी से हटकर गांव-गांव और शहर-शहर जाकर कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ाने का काम करना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि मेरा निवेदन है कि किसी भी की बहस में कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजना चाहिए, क्योंकि इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है.
इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि यह कांग्रेस पार्टी है और यहां सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. देवाशीष ने जो कहा है कि मीडिया पक्षपात करती है, मैं उसको लेकर कांग्रेस पार्टी के तौर पर सहमत नहीं हूं. मीडिया ने निष्पक्ष भाव से काम किया है, जहां तक प्रवक्ताओं के चैनल में जाने ना जाने का विषय इसके बारे में एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ निर्णय लेते हैं.
पंकज चतुर्वेदी ने कहा मैं समझता हूं कि देवाशीष चुनाव हारे हैं इसलिए थोड़े हताश और निराश हैं. लेकिन कांग्रेस के लोगों की प्रवृत्ति पलायन की नहीं है. हम परिस्थिति का सामना करेंगे. हम हार से दुखी जरूर हैं, पर हताश और निराश नहीं हैं, इसलिए मीडिया को दोष देना मैं न्यायोचित नहीं मानता हूं.