ETV Bharat / briefs

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को लिखा खत, पार्टी प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में जाने से रोकने की मांग - dewaashish jararia wrote to latter rahul gandhi

भिंड लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं की टीवी डिबेट्स में जाने पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि प्रवक्ताओं को टीवी से हटकर गांव-गांव और शहर-शहर जाकर कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ाने का काम करना चाहिए.

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
author img

By

Published : May 27, 2019, 9:48 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. भिंड लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं की टीवी डिबेट्स में जाने पर रोक लगानी चाहिए.

पंकज चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता


देवाशीष जरारिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि बतौर प्रवक्ता में करीब 600 डिबेट में गया हूं. लेकिन देखने में आया है कि 95% डिबेट बीजेपी के प्रोपेगंडा पर आधारित होती है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को इन बहस में भेजने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, उन्होंने कहा है कि प्रवक्ताओं को टीवी से हटकर गांव-गांव और शहर-शहर जाकर कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ाने का काम करना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि मेरा निवेदन है कि किसी भी की बहस में कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजना चाहिए, क्योंकि इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है.


इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि यह कांग्रेस पार्टी है और यहां सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. देवाशीष ने जो कहा है कि मीडिया पक्षपात करती है, मैं उसको लेकर कांग्रेस पार्टी के तौर पर सहमत नहीं हूं. मीडिया ने निष्पक्ष भाव से काम किया है, जहां तक प्रवक्ताओं के चैनल में जाने ना जाने का विषय इसके बारे में एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ निर्णय लेते हैं.


पंकज चतुर्वेदी ने कहा मैं समझता हूं कि देवाशीष चुनाव हारे हैं इसलिए थोड़े हताश और निराश हैं. लेकिन कांग्रेस के लोगों की प्रवृत्ति पलायन की नहीं है. हम परिस्थिति का सामना करेंगे. हम हार से दुखी जरूर हैं, पर हताश और निराश नहीं हैं, इसलिए मीडिया को दोष देना मैं न्यायोचित नहीं मानता हूं.

भोपाल। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. भिंड लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं की टीवी डिबेट्स में जाने पर रोक लगानी चाहिए.

पंकज चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता


देवाशीष जरारिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि बतौर प्रवक्ता में करीब 600 डिबेट में गया हूं. लेकिन देखने में आया है कि 95% डिबेट बीजेपी के प्रोपेगंडा पर आधारित होती है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को इन बहस में भेजने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, उन्होंने कहा है कि प्रवक्ताओं को टीवी से हटकर गांव-गांव और शहर-शहर जाकर कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ाने का काम करना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि मेरा निवेदन है कि किसी भी की बहस में कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजना चाहिए, क्योंकि इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है.


इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि यह कांग्रेस पार्टी है और यहां सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. देवाशीष ने जो कहा है कि मीडिया पक्षपात करती है, मैं उसको लेकर कांग्रेस पार्टी के तौर पर सहमत नहीं हूं. मीडिया ने निष्पक्ष भाव से काम किया है, जहां तक प्रवक्ताओं के चैनल में जाने ना जाने का विषय इसके बारे में एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ निर्णय लेते हैं.


पंकज चतुर्वेदी ने कहा मैं समझता हूं कि देवाशीष चुनाव हारे हैं इसलिए थोड़े हताश और निराश हैं. लेकिन कांग्रेस के लोगों की प्रवृत्ति पलायन की नहीं है. हम परिस्थिति का सामना करेंगे. हम हार से दुखी जरूर हैं, पर हताश और निराश नहीं हैं, इसलिए मीडिया को दोष देना मैं न्यायोचित नहीं मानता हूं.

Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। भिंड लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता देवाशीष जरारिया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं की टीवी डिबेट्स में जाने पर रोक लगानी चाहिए। देवाशीष जरारिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि बतौर प्रवक्ता में करीब 600 डिबेट में गया हूं।.लेकिन देखने में आया है कि यह डिबेट बीजेपी के प्रोपेगंडा पर आधारित होती हैं। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को इन बहस में भेजने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा है कि प्रवक्ताओं को टीवी से हटकर गांव गांव और शहर-शहर जाकर कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ाने का काम करना चाहिए। हालांकि देवाशीष के इस पत्र पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है और उसे देवाशीष की व्यक्तिगत हताशा और निराशा बताते हुए कहा है कि कांग्रेस दुखी जरूर है, लेकिन हताश और निराश नहीं हैं और वह कभी पलायन नहीं करती है।


Body:दरअसल देवाशीष ने लिखी अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि मैं भिंड लोकसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और प्रदेश प्रवक्ता पद पर कार्यरत हूं। पिछले 5 वर्षों में मैंने और मेरे जैसे हजारों लाखों कार्यकर्ताओं ने महसूस किया है कि टीवी पर होने वाली बहस एकपक्षीय होती हैं। मैं खुद करीब 600 डिबेट्स में गया हूं,लेकिन इनमें से 95% डिबेट से भाजपा के प्रोपेगंडा पर आधारित होती हैं। इसलिए मेरा निवेदन है कि किसी भी की बहस में कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजना चाहिए। क्योंकि इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। देवाशीष ने कहा है कि इससे बेहतर यह होगा कि जनता से संवाद के लिए सोशल मीडिया जैसे माध्यमों का उपयोग किया जाए और प्रवक्ताओं को गांव-गांव और शहर-शहर भेज का कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ाने का काम किया जाए।


Conclusion:इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि यह कांग्रेस पार्टी है और यहां सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। देवाशीष ने जो कहा है कि मीडिया पक्षपात करती है, मैं उसको लेकर कांग्रेस पार्टी के तौर पर सहमत नहीं हूं। मीडिया ने निष्पक्ष भाव से काम किया है। जहां तक प्रवक्ताओं के चैनल में जाने ना जाने का विषय इसके बारे में एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी निर्णय लेते हैं। मैं समझता हूं कि देवाशीष चुनाव हारे हैं। इसलिए थोड़े हताश और निराश पर कांग्रेस के लोगों की प्रवृत्ति पलायन की नहीं है। हम परिस्थिति का सामना करेंगे।हम हार से दुखी जरूर हैं, पर हताश और निराश नहीं हैं।इसलिए मीडिया को दोष देना मैं न्यायोचित नहीं मानता हूं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.