रायसेन। जिले के उदयपुरा में करीब दो महीने पहले पहले रमेश राजपूत नाम के शख्स की हत्या हुई थी. मृतक PWD मंत्री रामपाल सिंह के भतीजे पवन का सहयोगी था. अब लगभग 50 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी अभी तक फरार है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिजन 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं.
दरअसल जिले के उदयपुरा में 1 जनवरी को उमाशंकर शर्मा और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के भतीजे पवन राजपूत के बीच लेनदेन के विवाद में गोलियां चली थी, जिसमें पवन के सहयोगी रमेश राजपूत की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले की जांच पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर की और इसमें 12 लोगों को आरोपी बनाया गया. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने सिर्फ 2 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी उमाशंकर शर्मा सहित 10 आरोपी फरार चल रहे हैं.
वहीं मृतक रमेश राजपूत के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. इसके विरोध में रमेश राजपूत के परिजन सहित कई लोग 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर 4 दिनों के धरने के बाद भी यहां पीड़ितों से मिलने कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया है. परिजनों ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी जायेगी, तो वे लोग उदयपुरा से भोपाल तक पैदल जाएंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे.