ETV Bharat / briefs

रमेश राजपूत हत्याकांड: 50 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं, धरने पर बैठा पीड़ित परिवार - उमाशंकर शर्मा

रमेश राजपूत हत्याकांड में करीब 50 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी उमाशंकर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं परिजनों आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले चार दिन से धरने पर बैठा है.

धरने पर बैठा पीड़ित परिवार
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 11:20 AM IST

रायसेन। जिले के उदयपुरा में करीब दो महीने पहले पहले रमेश राजपूत नाम के शख्स की हत्या हुई थी. मृतक PWD मंत्री रामपाल सिंह के भतीजे पवन का सहयोगी था. अब लगभग 50 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी अभी तक फरार है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिजन 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं.

raisen, mp
धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

दरअसल जिले के उदयपुरा में 1 जनवरी को उमाशंकर शर्मा और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के भतीजे पवन राजपूत के बीच लेनदेन के विवाद में गोलियां चली थी, जिसमें पवन के सहयोगी रमेश राजपूत की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले की जांच पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर की और इसमें 12 लोगों को आरोपी बनाया गया. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने सिर्फ 2 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी उमाशंकर शर्मा सहित 10 आरोपी फरार चल रहे हैं.

धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

वहीं मृतक रमेश राजपूत के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. इसके विरोध में रमेश राजपूत के परिजन सहित कई लोग 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर 4 दिनों के धरने के बाद भी यहां पीड़ितों से मिलने कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया है. परिजनों ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी जायेगी, तो वे लोग उदयपुरा से भोपाल तक पैदल जाएंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

रायसेन। जिले के उदयपुरा में करीब दो महीने पहले पहले रमेश राजपूत नाम के शख्स की हत्या हुई थी. मृतक PWD मंत्री रामपाल सिंह के भतीजे पवन का सहयोगी था. अब लगभग 50 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी अभी तक फरार है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिजन 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं.

raisen, mp
धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

दरअसल जिले के उदयपुरा में 1 जनवरी को उमाशंकर शर्मा और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के भतीजे पवन राजपूत के बीच लेनदेन के विवाद में गोलियां चली थी, जिसमें पवन के सहयोगी रमेश राजपूत की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले की जांच पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर की और इसमें 12 लोगों को आरोपी बनाया गया. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने सिर्फ 2 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी उमाशंकर शर्मा सहित 10 आरोपी फरार चल रहे हैं.

धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

वहीं मृतक रमेश राजपूत के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. इसके विरोध में रमेश राजपूत के परिजन सहित कई लोग 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर 4 दिनों के धरने के बाद भी यहां पीड़ितों से मिलने कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया है. परिजनों ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी जायेगी, तो वे लोग उदयपुरा से भोपाल तक पैदल जाएंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

रायसेन मप्र।

स्लग-हत्या का आरोपी 50 दिनों से पुलिस गिरफ्त से दूर-

रिपोर्ट-आदर्श पाराशर रायसेन

एंकरइंट्रो- जिले के उदयपुरा में 1 जनवरी 2019 नए वर्ष के दिन दो पक्षों उमाशंकर शर्मा और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के भतीजे पवन राजपूत के बीच लेनदेन के विवाद को लेकर गोलिया चली जिसमें पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के भतीजे पवन राजपूत के साथ गाय रमेश राजपूत की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी इस मामले की जांच पुलिस ने वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की और 12 लोगों को आरोपी बनाया जिसमें 2 महीने बीत जाने के बाद अब तक केवल दो ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मुख्य आरोपी उमाशंकर शर्मा सहित अन्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।जिसके चलते रमेश राजपूत के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उमाशंकर शर्मा के साथ पुलिस मिली हुई है।जिसके विरोध में रमेश राजपूत के परिजन सहित कई लोग 4 दिन से धरने पर बैठे हैं और मुख्य आरोपी उमाशंकर शर्मा सहित सहयोगी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं 4 दिन से धरने पर बैठने के बाद भी अभी तक उनके पास कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा परिजनों ने कहा कि वह उदयपुरा से भोपाल तक पैदल जाएंगे और महामहिम राज्यपाल से मांग करेंगे कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए ।

Vo-वहीं दूसरी ओर रमेश राजपूत के परिजन अभी तक सदमे से उभर नहीं पाए हैं जिसकी दो बेटियां और दो मासूम छोटे बच्चे हैं जो अपने पिता की मौत पर आंसू बहा रहे हैं।जिसके विरोध में रमेश राजपूत के परिजन उमाशंकर शर्मा सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 4 दिन से धरने पर बैठे हैं और सांसद राव उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि यदि फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वह उदयपुरा से पैदल यात्रा करते हुए भोपाल पहुंचेंगे और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे ।

Byte-मोनिका शुक्ला एसपी।

Byte-पी.एन.गोयल SDOP उदयपुरा।

Byte-ब्रजेश राजपूत मृतक का भाई।

Byte-नेपाल राजपूत मृतक के पिता।

Byte-अभिराज राजपूत मृतक का छोटा भाई।

Byte-धर्मेंद्र राजपूत,मृतक का साला।

विजुअल FTP पर है फोल्डर नाम MP_RAISEN_03-03-19_DHARNA फोल्डर में 18 विजुअल फ़ाइल है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.