सिंगरौली। जिले में पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है. सिंगरौली के पोखरा टोला में हैंडपंप और बोरवेल गर्मी आने से पहले ही दम तोड़ते दिख रहे हैं. अब क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या लोगों के लिए पीने की पानी खड़ी हो गई है. किल्लत इतनी बढ़ गई है कि लोगों को 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.
सिंगरौली के कई इलाके अभी से पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. जल संकट इतना गहरा गया कि लोगों की रोज की जरुरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं. गर्मी शुरू होते ही जिले के कई इलाकों में लोगों को पेयजल की समस्या से दो- चार होना पड़ रहा है. आलम ये है कि पीने के पानी के लिए लोगों को पसीना पहाना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या इतनी भी बढ़ गई है कि लोग बाहर मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि पानी के एक व्यक्ति को दूसरे गांव से पानी लाने के लिए दिन भर मेहनत करनी पड़ती है, तब कहीं जाकर गुजारा हो पाता है.