छिंदवाड़ा। नगर निगम परिषद की बैठक में भी भारत-पाकिस्तान के बीच के हालातों का मुद्दा छाया रहा. बैठक में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त दिखे और आखिरी में 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
वहीं बैठक में अगले साल के लिए 54 हजार रुपए का बजट पास हुआ. इस दौरान बैठक में 10 अन्य प्रस्ताव भी पास हुए. परिषद की बैठक के दौरान नेता शहर के मुद्दों को भूलकर अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों बहस करने लगे.
परिषद की बैठक को पार्षदों ने अंतरराष्ट्रीय बहस में बदल दिया. इस दौरान शहर की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सकी. परिषद की बैठक में भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए.