ETV Bharat / briefs

कोरोना पॉजिटिव छात्र ने हॉस्पिटल में दी 12वीं की परीक्षा, प्रशासन ने किए थे विशेष इंतजाम - examination in covid Hospital

मंदसौर जिले में कोरोना की चपेट में आये एक छात्र ने आज 12वीं की पूरक परीक्षा कोविड अस्पताल से ही दी है. इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे.

corona-positive-student-gave-12th-examination-in-covid-hospital
कोरोना पॉजिटिव छात्र ने दी 12वीं की परीक्षा
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:36 AM IST

मंदसौर। कोरोना महामारी का असर छात्रों के कैरियर पर भी पड़ा है. आलम ये है कि जिले में कोरोना की चपेट में आये एक छात्र ने आज 12वीं की सप्लीमेंट्री की परीक्षा कोविड अस्पताल से ही दी है. चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ ये छात्र रसायन विज्ञान में सप्लीमेंट्री आया था. परीक्षा के 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

दरअसल, शामगढ़ के नगर पालिका कार्यालय में पदस्थ विष्णु देवड़ा 2 हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज लेने के बाद जब वे घर पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उनके पूरे परिवार का भी करोना टेस्ट करवाया था. इसी दौरान परिवार के 5 लोग भी पॉजिटिव पाए गए थे. इसी में विष्णु देवड़ा के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार सहित छात्र को भी कोविड अस्पताल में दाखिल कराया. हालांकि छात्र और उसके परिवार के सभी सदस्य फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैं,लेकिन आज उसका केमिस्ट्री का पेपर होने से कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोविड अस्पताल में ही उसकी परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम करवाया.

इस मामले में जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से छात्र की परीक्षा की अनुमति ली थी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षा के दौरान छात्र की उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पेपर को भी पहले सेनेटाइज किया गया था. छात्र कोविड-अस्पताल में भर्ती होने से पहले अपने कोर्स की किताबें साथ लाया था और पूरी तरह स्वस्थ होने के कारण उसने आज खुशनुमा माहौल में परीक्षा दी. जिले का यह पहला मामला है, जब किसी छात्र ने कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए परीक्षा भी दी. बच्चे की परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाने पर छात्र के पिता विष्णु देवड़ा ने जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया है.

मंदसौर। कोरोना महामारी का असर छात्रों के कैरियर पर भी पड़ा है. आलम ये है कि जिले में कोरोना की चपेट में आये एक छात्र ने आज 12वीं की सप्लीमेंट्री की परीक्षा कोविड अस्पताल से ही दी है. चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ ये छात्र रसायन विज्ञान में सप्लीमेंट्री आया था. परीक्षा के 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

दरअसल, शामगढ़ के नगर पालिका कार्यालय में पदस्थ विष्णु देवड़ा 2 हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज लेने के बाद जब वे घर पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उनके पूरे परिवार का भी करोना टेस्ट करवाया था. इसी दौरान परिवार के 5 लोग भी पॉजिटिव पाए गए थे. इसी में विष्णु देवड़ा के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार सहित छात्र को भी कोविड अस्पताल में दाखिल कराया. हालांकि छात्र और उसके परिवार के सभी सदस्य फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैं,लेकिन आज उसका केमिस्ट्री का पेपर होने से कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोविड अस्पताल में ही उसकी परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम करवाया.

इस मामले में जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से छात्र की परीक्षा की अनुमति ली थी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षा के दौरान छात्र की उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पेपर को भी पहले सेनेटाइज किया गया था. छात्र कोविड-अस्पताल में भर्ती होने से पहले अपने कोर्स की किताबें साथ लाया था और पूरी तरह स्वस्थ होने के कारण उसने आज खुशनुमा माहौल में परीक्षा दी. जिले का यह पहला मामला है, जब किसी छात्र ने कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए परीक्षा भी दी. बच्चे की परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाने पर छात्र के पिता विष्णु देवड़ा ने जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.