ETV Bharat / briefs

राजधानी में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित, बीते 24 घंटों में 9 मौत

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:36 AM IST

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 9 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई.

Corona patients increasing continuously in Bhopal
भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं. यही वजह है कि संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. संक्रमण की वजह से होने वाली मृत्यु का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. सितंबर माह की शुरुआत के साथ ही संक्रमण का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा था जो लगातार जारी है. पिछले 1 माह से आम लोगों के साथ ही कई राजनेता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Corona patients increasing continuously in Bhopal
भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

शहर के अधिकांश हिस्सों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. अभी तक जिन क्षेत्रों को सुरक्षित माना जाता था, अब उन क्षेत्रों में भी संक्रमण फैल चुका है, शहर के कोलार, बाग मुगलिया और कमला नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन भले ही रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करा रहा हो. लेकिन इससे संक्रमण की रफ्तार पर कोई असर दिखाई नहीं देता है.

गुरुवार को शहर में 236 नए मामले सामने आए, जिससे अभी तक कुल प्राप्त पॉजिटिव सैंपल की संख्या 17 हजार 923 है, वहीं 1 अक्टूबर को कुल 242 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं. अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 15 हजार 270 पर पहुंच गई है. वहीं 1 अक्टूबर तक प्राप्त कुल पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु संख्या 403 हो चुकी है. 24 घंटे के दरमियान कुल 9 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 30 सितंबर तक यह आंकड़ा 394 पर रुका हुआ था, लेकिन एक बार फिर से मौत की ग्राफ में तेजी दर्ज की गई है.

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं. यही वजह है कि संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. संक्रमण की वजह से होने वाली मृत्यु का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. सितंबर माह की शुरुआत के साथ ही संक्रमण का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा था जो लगातार जारी है. पिछले 1 माह से आम लोगों के साथ ही कई राजनेता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Corona patients increasing continuously in Bhopal
भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

शहर के अधिकांश हिस्सों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. अभी तक जिन क्षेत्रों को सुरक्षित माना जाता था, अब उन क्षेत्रों में भी संक्रमण फैल चुका है, शहर के कोलार, बाग मुगलिया और कमला नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन भले ही रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करा रहा हो. लेकिन इससे संक्रमण की रफ्तार पर कोई असर दिखाई नहीं देता है.

गुरुवार को शहर में 236 नए मामले सामने आए, जिससे अभी तक कुल प्राप्त पॉजिटिव सैंपल की संख्या 17 हजार 923 है, वहीं 1 अक्टूबर को कुल 242 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं. अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 15 हजार 270 पर पहुंच गई है. वहीं 1 अक्टूबर तक प्राप्त कुल पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु संख्या 403 हो चुकी है. 24 घंटे के दरमियान कुल 9 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 30 सितंबर तक यह आंकड़ा 394 पर रुका हुआ था, लेकिन एक बार फिर से मौत की ग्राफ में तेजी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.