ETV Bharat / briefs

अनलॉक के बाद शहडोल में पैर पसार रहा कोरोना, मुंबई से लौटी महिला निकली पॉजिटिव - कोरोना

शहडोल जिले में पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज फिर एक महिला कोरोना पॉजिटव निकली है. पढ़िए पूरी खबर...

Corona cases increased in shahdol
Corona cases increased in shahdol
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:59 PM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिले में भी मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आज एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद आज उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिस एरिया से महिला आती है उसे भी कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.

Corona cases increased in shahdol
शहडोल में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

मुम्बई से लौटी थी महिला

पॉजिटिव पायी गई महिला जयसिंहनगर के चित्राव की बताई जा रही है. खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सीएमएचओ वीएस बारिया ने बताया कि मरीज महिला 6 जून को मुंबई से कटनी तक आई थी. इसके बाद उसके परिजनों ने उसे कटनी से शहडोल के जय सिंहनगर लाए थे, जहां उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था और उसे क्वारेंटीन कर दिया गया था. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुंतर बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला एक्टिव हुआ और मरीज मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया.

लगातार मिल रहे मरीज

जिले में अनलॉक 1 के बाद से ही प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. क्योंकि जिले में पिछले तीन दिन में लगातार तीन मरीज मिले हैं. सोमवार को जिले के बकहो इंद्रा बस्ती में रायपुर से आया युवा संक्रमित पाया गया और फिर उस युवक की बहन जो इंदौर से आई थी. वह भी 14 दिन तक होम क़्वारंटाइन रहने के बाद उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली और आज मंगलवार को भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है, कुल एक्टिव केस की संख्या 9 है.

शहडोल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिले में भी मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आज एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद आज उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिस एरिया से महिला आती है उसे भी कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.

Corona cases increased in shahdol
शहडोल में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

मुम्बई से लौटी थी महिला

पॉजिटिव पायी गई महिला जयसिंहनगर के चित्राव की बताई जा रही है. खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सीएमएचओ वीएस बारिया ने बताया कि मरीज महिला 6 जून को मुंबई से कटनी तक आई थी. इसके बाद उसके परिजनों ने उसे कटनी से शहडोल के जय सिंहनगर लाए थे, जहां उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था और उसे क्वारेंटीन कर दिया गया था. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुंतर बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला एक्टिव हुआ और मरीज मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया.

लगातार मिल रहे मरीज

जिले में अनलॉक 1 के बाद से ही प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. क्योंकि जिले में पिछले तीन दिन में लगातार तीन मरीज मिले हैं. सोमवार को जिले के बकहो इंद्रा बस्ती में रायपुर से आया युवा संक्रमित पाया गया और फिर उस युवक की बहन जो इंदौर से आई थी. वह भी 14 दिन तक होम क़्वारंटाइन रहने के बाद उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली और आज मंगलवार को भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है, कुल एक्टिव केस की संख्या 9 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.