ग्वालियर। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र तिघरा में नव आरक्षकों के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 1 हजार 269 आरक्षकों की पास आउट परेड आयोजित की गई. इस मौके पर एडीजी अंवेस मंगलम विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य प्रशिक्षण केंद्रों पर भी पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. एडीजी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज लगभग 10 हजार नव आरक्षक अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस बल में शामिल हो रहे हैं. इससे कहीं ना कहीं बेहतर बल की कमी से जूझ रहे पुलिस महकमा को फायदा होगा. इसके साथ ही ये नव आरक्षक लोकसभा चुनाव में अपनी ड्यूटी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर नव आरक्षक पास हुए है.
वहीं प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वालों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया.