शाजापुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिसके चलते उज्जैन कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में बने फीवर क्लिनिक और उदासी गली के कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान कमिश्नर ने फीवर क्लिनिक में मौजूद नर्सिंग स्टाफ से वहां आने वाले मरीजों की जानकारी ली. साथ ही मरीजों की जांच और इलाज की प्रक्रिया के बारे में पूछा. इसके अलावा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. आलोक सक्सेना से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार की जानकारी ली. वहीं कंटेनमेंट एरिया उदासी गली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात पुलिस बल से लोगों के आवागमन की जानकारी लेते हुए पुलिस अधीक्षक से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा.