छतरपुर। महाराजपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब कलेक्टर ने महाराजपुर क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है, पिछले दिनों महाराजपुर तहसील के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मीटिंग के बाद आज कलेक्टर ने गढ़ीमलहरा में लवकुशनगर तिराहे पर चेकिंग लगाकर बगैर मास्क लगाए निकलने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करवाई.
गढ़ीमलहरा के लवकुशनगर तिराहे पर आज कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में महाराजपुर तहसीलदार, गढ़ीमलहरा नगर परिषद सीएमओ और थाना प्रभारी ने चेकिंग लगाकर बिना मास्क लगाये घर से बाहर निकलने वाले लोगों के चालान काटे हैं, साथ ही उन्हें मास्क बांटे. कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि अगली बार बिना मास्क के पकड़े गए तो धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि महाराजपुर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 22 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.