छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना का प्रकोप दिनो दिन बढ़ता जा रहा है, अब सरकारी अधिकारी भी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं. इसी कड़ी में पांढुर्णा के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में एक बाबू कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, तहसीलदार मनोज चौरसिया ने ऑफिस को सील कर दिया है. इसके साथ ही कार्यालय के 12 अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले कर्मचारी को आइसोलेट किया गया है.
![Clerk of Women Child Development Department Corona Positive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:21:34:1596102694_mp-chh-01-sil-raw-mpc10037_30072020150528_3007f_1596101728_353.jpg)
जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर पदस्थ मूल रूप से महाराष्ट्र के नरखेड़ का निवासी हैं. नरखेड़ से पांढुर्णा अप- डाउन करते थे. इस बाबू की तबीयत 22 जुलाई को खराब हुई थी, इसके बाद भी वे 23 और 28 जुलाई को पांढुर्णा कार्यालय में ड्यूटी पर आए हुए थे. 29 तारीख को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें वे पॉजिटिव पाये गए.
इसके बाद उन्हें नरखेड़ के स्वास्थ केंद्र ले जाया गया, जहां से नागपुर रेफर कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा ने गुरुवार की सुबह महिला एवं बाल विकास कार्यालय को सील करने के निर्देश दिए हैं.