विदिशा। सड़क पर मासूम बच्चे भीख मांग रहे थे, तभी अचानक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की नजर उन पर पड़ गई. जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सड़क पर जमकर लताड़ा और अधिकारियों को चेतावनी दी कि आगे से इस तरह की लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए.
सांची जनपद के अधीन राजीव नगर गांव में अचानक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो पहुंच गए. अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि गांव के अधिकतर बच्चे सड़क पर भीख मांगने का काम करते हैं. जिसके बाद अध्यक्ष, अधिकारियों पर बुरी तरह से भड़क गए और उन्हें जमकर फटकार लगाई.
इस दौरान बाल आयोग के अध्यक्ष ने सलामतपुर ग्राम पंचायत में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सड़क पर भीख मांगने वाले बच्चों को सरकार से आखिर क्या-क्या लाभ दिलवा सकते हैं. जिससे ये बच्चे भीख मांगना छोड़ दें. इस दौरान अध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि एक ओर पीएम देश के बच्चों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला रहे हैं, लेकिन उन योजनाओं का धरातल पर असर नहीं दिख रहा है.