रायसेन। शहर स्थित बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ गौरीशंकर सेजवार और भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कई बड़े निर्णय लिए गए थे, जो कांग्रेस की सरकार वोटबैंक की राजनीति के कारण नहीं ले पाई थी.
उन्होंने कहा कि कई बड़ी समस्याओं को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल किया और देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उदाहरण के लिए धारा 370, अयोध्या विवाद, तीन तलाक कानून और नागरिकता संशोधन कानून का नाम सर्वोपरी है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए पीएम ने लॉकडाउन का निर्णय लिया, जिसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है.
प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए डॉ गौरीशंकर सेजवार और सुरेंद्र पटवा ने कहा है कि यह देश की खुशकिस्मती है कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री इस देश में जन्मे हैं और इस देश को उनके जैसा प्रधानमंत्री मिला है.
सुरेंद्र पटवा ने बताया कि चाहे मध्य प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार, सभी को अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखना चाहिए. इसी कड़ी में आज हमने केंद्र सरकार की नीतियों और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार देश के हित में निरंतर कार्य कर रही है.
इस दौरान प्रेस वार्ता में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थक और सांची विधानसभा से भाजपा की तरफ से लगभग तय प्रत्याशी प्रभु राम चौधरी का शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बना.