रीवा। मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल कई मांगों को लेकर सहकारिता विभाग कार्यालय में धरने पर बैठे हैं. विधायक ने कहा कि मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के कई किसानों जो कि पिछले साल खरीदी केन्द्र में धान बेची थी, लेकिन आज तक उनका भुगतान नहीं हुआ है. जिससे किसान काफी परेशान हैं.
दरअसल, बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार को संयुक्त आयुक्त सहकारिता कार्यालय में धरने पर बैठ गए, उन्होंने बताया कि सहकारी समिति में किसानों ने बचत करके पैसा जमा किया, लेकिन जब निकालने जाते हैं तो पैसा नहीं मिल रहा है. जिससे किसान काफी परेशान है. विधायक ने बताया कि एक-एक किसान के लगभग 5 से 6 लाख रुपये जमा हैं, लेकिन वापस नहीं मिल रहा है.
विधायक ने कहा कि कई किसान ऐसे हैं जिनका पैसा नहीं निकला तो उन्होंने मजबूरी में कर्ज लेकर लड़की की शादी की. बच्चों को बाहर पढ़ाने के लिए भेजा है वे भी पैसा नहीं मिलने से काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल की गई धान बिक्री का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है.
विधायक ने कहा कि जब तक किसानों का भुगतान नहीं कर दिया जाता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वो धरने पर बैठे रहेंगे. साथ ही उन्होंने समितियों को लापरवाही पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही उनका कहना है कि इन समितियों पर प्रदेश सरकार का भी नियंत्रण नहीं है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंकुश है को कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाने की बात कही है.