सतना। बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह ने सतना लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे सहित बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद थे.
सतना बीटीआई ग्राउंड से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यहां एक सभा का आयोजन किया गया, जिसे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के दिग्गज नेता रैली के रूप में सतना कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. इस पूरे कार्यक्रम में हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा.
बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह ने अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर दिया था, लेकिन कुछ औपचारिकता बची थी, जिसे पूरा करने के लिए वह विशाल जनसैलाब के साथ रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वहीं नामांकन जमा करने का समय समाप्त हो जाने की वजह से पूर्व सीएम सतना कलेक्ट्रेट के अंदर नहीं जा पाए.
इस दौरान बीजेपी के द्वारा आयोजित सभा में कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता भी ली. बीजेपी की सभा के कारण रीवा रोड एनएच-75 मार्ग पर घंटों तक जाम लगा रहा. जिसके चलते स्कूली बच्चे सहित आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने सीएम कमलनाथ के रोजगार वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे आज कह रहे हैं घोड़े चराओ और बैंड बजाओ, कल कहेंगे बंदर नचाओ, बिच्छू पकड़वाओं. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश कांग्रेस के झूठ से बेहाल है.