भोपाल। स्वच्छता रैंकिंग में राजधानी की लिस्ट में नंबर वन आने पर भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने सभी सफाई कर्मचारियों को 6 हजार रुपए बोनस देने का ऐलान किया है. मेयर की इस घोषणा से सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर है. भोपाल को ''क्लीनेस्ट कैपिटल'' में पहला स्थान मिला.
भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने सभी 85 वार्डों के दारोगा को मोटरसाइकिल देने की घोषणा भी की है. आलोक शर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर अभी से ही नगर निगम ने कमर कस ली है.
वहीं सिटी को लेकर जो स्वच्छता रैंकिंग कराई गई, उसमें भोपाल के पिछड़ने पर आलोक शर्मा ने कहा कि इसे लेकर हम चिंतित हैं. उन्होंने लापरवाही करने वाले अधिकारियों और एजेंसियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. रैंकिंग को लेकर इशारों-इशारों में सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वो जल्द ही केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 20 शहरों में मध्यप्रदेश के 5 शहरों के नाम हैं. इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन और नागदा शामिल हैं. वहीं राजधानी के तौर पर भोपाल पहले स्थान पर है. इन्हीं 5 शहरों के सफाई कर्मचारियों को मध्यप्रदेश सरकार ने 5 हजार बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया है. साथ ही नगर निगम भोपाल ने भी अपने कर्मचारियों को 6 हजार का बोनस और 85 वार्ड के दरोगा को मोटरसाइकिल देने की घोषणा की.