भोपाल: आयकर विभाग की कार्रवाई से प्रदेश के कई नौकरशाहों की नींद उड़ी हुई है. आयकर विभाग ने अश्विन शर्मा के प्लेटिनम प्लाजा स्थित निवास से कई दस्तावेज और डायरी बरामद की है, जिससे अश्विन शर्मा और नौकरशाहों के संबंध उजागर हुए हैं. बताया जाता है कि जिलों में पदस्थ अधिकारियों से लेकर राजधानी में बैठे आला अधिकारियों तक अश्विन से करीबी संबंध रहे हैं. डायरी में कई नाम शॉर्ट फॉर्म में लिखे गए हैं, जिसको लेकर आयकर विभाग के अधिकारी अश्विन शर्मा से पूछताछ कर रहे हैं जिन अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, उनसे भी आयकर विभाग जल्द पूछताछ कर सकती है.
शनिवार रात 3 बजे से शुरू हुई कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को न्यू मार्केट स्थित प्लेटिनम प्लाजा के अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के आवाज से कई चौंकाने वाले दस्तावेज हाथ लगे हैं. इन दस्तावेजों से अश्विन शर्मा के कई आला अधिकारियों से संबंध उजागर हुए हैं. दस्तावेजों में अधिकारियों से लेनदेन का जिक्र है. आयकर विभाग को एक डायरी भी मिली है. बताया जाता है कि अश्विन शर्मा का जिलों में पदस्थ अधिकारियों से लेकर मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आला अधिकारियों से करीबी संबंध रहे हैं. कई अधिकारियों का अश्विन शर्मा के आवास पर आना जाना रहा है. यही वजह है कि अश्विन शर्मा के घर से जब्त दस्तावेजों और डायरी के बाद प्रदेश के कई नौकरशाहों की नींद उड़ी हुई है.
करोड़ों की संपत्ति का चला पता
आयकर की कार्रवाई के दौरान विभाग को अश्विन शर्मा के आवाज से करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. आयकर विभाग के हाथ भोपाल के अलावा बेंगलुरु मुंबई हैदराबाद में भी प्रॉपर्टी के दस्तावेज लगे हैं. दुबई में भी प्रॉपर्टी होने का पता चला है. आयकर विभाग की टीम इसकी पड़ताल करने में जुटी हुई है, पता चला है कि अश्विन शर्मा ने 50 से ज्यादा विदेश यात्राएं की हैं. इनमें से 25 से ज्यादा बार वह दुबई ही गया है. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को कार्रवाई के दौरान अश्विन शर्मा के पास करीब 700 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है. आयकर विभाग को अंदेशा है कि अश्विन शर्मा के जरिए कई अधिकारियों ने भी अपनी काली कमाई ठिकाने लगाई है आयकर विभाग इसकी भी जांच कर रही है.