बालाघाट। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में परसवाड़ा तहसील में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसे उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी में भर्ती करा दिया गया है. इस तरह गायखुरी के इस सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 18 हो गई है.
CMHO डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि नया मरीज परसवाड़ा विकासखंड के नाटा गांव से सामने आया है. जो कि अपने एक साथी के साथ राजस्थान से दिल्ली होते हुए अपने घर पहुंचा था. इन दोनों व्यक्तियों को परसवाड़ा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. साथ ही दोनों संदिग्ध मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजे गए थे. जांच में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव और एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
डॉक्टर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक कुल 47 मरीज पाए गए हैं. इनमें से 29 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 18 मरीजों का उपचार जारी है.