होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा में किसान कांग्रेस के अमानक बीज के मुद्दे को उठाने के बाद अब राजनीति और गरमा गई है. अमानक बीज की खबर जैसे ही जिला मुख्यालय पहुंची, आनन-फानन में कृषि विभाग की टीम और जिला मुख्यालय से वैज्ञानिक केके मिश्रा अपने दल बल के साथ सिवनी मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने उन खेतों का निरीक्षण किया, जहां अमानक बीज की शिकायत थी.
कृषि अनुविभागीय अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि किसानों के द्वारा बीज में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने कांसखेड़ी, निपानिया एवं उन सब जगह पर जहां पर किसानों के द्वारा बोई गई मक्का की फसल अंकुरित नहीं हुई थी, वहां खेतों में जाकर निरीक्षण किया गया. एसडीओ ने बताया मौके से प्राप्त सैंपल ले लिए गए हैं, जिसकी जांच पवारखेड़ा प्रयोगशाला में कराई जाएगी. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर क्या कारण रहा कि बीज अंकुरित नहीं हुए हैं,
उन्होंने कहा कि जहां तक मानक और अमानक बीज का सवाल है, ऐसा बहुत कम ही होता है कि सरकार के द्वारा बांटे गए बीजों का अंकुरण न हो, पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर क्या कारण था जो किसानों के खेतों पर मक्का के यह बीज अंकुरित नहीं हुए हैं.