छिंदवाड़ा। परीक्षाओं में लगातार व्यस्त रहे बच्चे अब खेल के मैदान में अपने हुनर दिखा रहे हैं और साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद ले रहे हैं. सुबह से मैदानों में बड़ी संख्या में बच्चे कराटे, फुटबॉल, वॉलीबॉल, स्केटिंग, खोखो, कबड्डी, टेनिस, टेबल टेनिस, दौड़, साइकिलिंग जैसे अनेक प्रकार की गेम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
इस भीषण गर्मी के बाद भी बच्चों में खेलकूद के प्रति उत्साह देखते ही बनता है. सुबह और शाम के समय सैकड़ों बच्चों की भीड़ मैदान में नजर आती है, जहां अलग-अलग मैदानों में बच्चों की भीड़ दिखाई देती है. वहीं पार्कों में भी बच्चे खेलते कूदते नजर आ रहे हैं. परीक्षा के बाद बच्चों को अब उनकी मर्जी से खेल कूद करने का मौका मिल रहा है.