शिवपुरी| मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खनियाधाना थाना प्रभारी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
खनियाधाना थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैस गोदाम के पास मायापुर रोड पर ग्राम पनिहारा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति कोई वारदात करने के उद्देश्य से खड़ा है, सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम गठित कर भेजी गयी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. संदेह होने पर हमराही फोर्स की मदद से घेरकर आरोपी को पकड़ा गया.
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी खनियाधाना में पेश किया गया. आरोपी ने अपना नाम संजय यादव बताया है जोकि पहलगवां थाना सीपरी जिला झांसी (उ.प्र) का निवासी है. आरोपी के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.