पन्ना। जिले के पहाड़ीखेरा चौकी क्षेत्र में पानी के विवाद के चलते एक युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग किया गया कट्टा और लाठी जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है.
दरअसल, 12 जून को बृजपुर थाने के पटेरा गांव में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमे आरोपियों ने एक 32 वर्षीय युवक राघवेंद्र सिंह पर गोली चला दी, जिससे राघवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. वहीं आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गई थी. इस दौरान कई जगह छापामार कार्रवाई की गई. जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक के पिता बहादुर सिंह से उनका पुराना विवाद चल रहा था, बहादुर सिंह से बदला लेने के लिए ही उन्होंने गोली मारकर राघवेन्द्र सिंह की हत्या कर दी.