सीहोर। जिले के आष्टा के अलीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक डीओसी से भरा ट्रक पलटने से हड़कंप मच गया. जिसमें सड़क किनारे खड़ी 3 मोटरसाइकिल, सब्जी और और फल फ्रूट बेचने के लिए खड़े हुए दो ठेले और एक युवक ट्रक के नीचे दब गए. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल और ठेले भी चकनाचूर हो गए.
मृतक नरेंद्र बागवान नाबालिग है और सब्जी बेचने के लिए सड़क के किनारे खड़ा हुआ था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक खाली करवाया गया. वहीं क्रेन की मदद से ट्रक को खड़ा कर युवक के शव को बाहर निकाला गया.
बता दें कि घटना के बाद ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुचीं पार्वती थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है.