ETV Bharat / briefs

सीधी: यश मेंस शोरूम में 8 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 74 ग्राहकों का लिया गया सैंपल

सीधी शहर में एक कपड़ा शोरूम में 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है, वहीं शनिवार और रविवार को टोटल लॉक डाउन की घोषणा की गई है.

8 employees found in Yash Men's show Corona positive
सीधी में शोरूम में कोरोना
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:47 AM IST

सीधी। जहां पूरे देश में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शहर के एक कपड़ा शोरूम में 8 पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. प्रशासन दावा कर रहा है कि आने वाले समय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है.

शहर के यश मेंस कपड़ा शोरूम में काम करने वाले 8 कर्मचारी कोरोनावायरस पाए जाने के बाद शो रूम को बंद कर दिया गया है. साथ इन मरीजों के संपर्क में आए 74 ग्राहकों का सैंपल लिया गया है. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जनता से अपील की है कि जो लोग यश मेंस पार्लर में हैं, वो स्वास्थ्य विभाग आकर जांच करा सकते हैं और संक्रमण को रोकने में सहयोग कर सकते हैं.वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीजों को 10 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है फिर उन्हें छुट्टी दे दी जाती है.

जिले में अब तक 64 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 23 एक्टिव केस हैं, जबकि एक मरीज की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है. वहीं बाकी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.सबसे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या शहर और सीधी ब्लाक में है. वहीं रामपुर नैकिन में पांच और सिहावल में 6 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि मझौली और कुसमी में अब तक कोई पॉजिटिव मरीज नहीं है.

जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जहां जिला प्रशासन एक्शन मूड में दिखाई देता है, वहीं संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क लगा कर रहें, सैनिटाइजर करते रहें, बार-बार हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, इस तरह वे कोरोनावायरस की रोकथाम में सहयोग कर सकते हैं.

सीधी। जहां पूरे देश में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शहर के एक कपड़ा शोरूम में 8 पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. प्रशासन दावा कर रहा है कि आने वाले समय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है.

शहर के यश मेंस कपड़ा शोरूम में काम करने वाले 8 कर्मचारी कोरोनावायरस पाए जाने के बाद शो रूम को बंद कर दिया गया है. साथ इन मरीजों के संपर्क में आए 74 ग्राहकों का सैंपल लिया गया है. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जनता से अपील की है कि जो लोग यश मेंस पार्लर में हैं, वो स्वास्थ्य विभाग आकर जांच करा सकते हैं और संक्रमण को रोकने में सहयोग कर सकते हैं.वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीजों को 10 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है फिर उन्हें छुट्टी दे दी जाती है.

जिले में अब तक 64 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 23 एक्टिव केस हैं, जबकि एक मरीज की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है. वहीं बाकी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.सबसे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या शहर और सीधी ब्लाक में है. वहीं रामपुर नैकिन में पांच और सिहावल में 6 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि मझौली और कुसमी में अब तक कोई पॉजिटिव मरीज नहीं है.

जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जहां जिला प्रशासन एक्शन मूड में दिखाई देता है, वहीं संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क लगा कर रहें, सैनिटाइजर करते रहें, बार-बार हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, इस तरह वे कोरोनावायरस की रोकथाम में सहयोग कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.