मंडला। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को आई रिपोर्ट में निवास ब्लॉक के पिपरिया गांव में 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 3 एक ही परिवार के सदस्य हैं, जबकि एक अन्य युवक रायपुर से कार द्वारा पिपरिया पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को कार द्वारा रायपुर से पिपरिया पहुंचने वाले 22 साल के युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. साथ ही एक ही परिवार के 11 साल के छात्र के साथ 19 साल और 21 साल की युवतियां भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिले में अब कोरोना के 11 एक्टिव केसों सहित कुल 18 मामले हो गए हैं.