ETV Bharat / briefs

पांढुर्णा: पूर्व एसडीएम ने शुरू किया था अनाज बैंक, 311 लोगों को मिली राहत - अनाज बैंक से लोगों को लाभ

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों के लिए पूर्व एसडीएम सीपी पटेल ने एक अनाज बैंक शुरू किया था, जिससे क्षेत्र के 311 लोग अब तक लाभान्वित हो चुके हैं.

Poor people are getting benefit from grain bank
अनाज बैंक से गरीब लोगों को मिल रहा फायदा
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 8:47 PM IST

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद लोगोंं को अनाज मिले, इस उद्देश्य से पांढुर्णा के पूर्व एसडीएम सीपी पटेल के प्रयास से अनाज बैंक का श्रीगणेश किया गया था. इस बैंक से उन लोगोंं को राहत मिली, जिनके पास दो वक्त के भोजन बनाने की व्यवस्था नहींं थी. इससे सभी गरीब लोगों के लिए अनाज बैंक वरदान साबित हुआ है.

Poor people are getting benefit from grain bank
अनाज बैंक से गरीब लोगों को मिल रहा फायदा
पांढुर्णा तहसीलदार मनोज चौरसिया ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान बताया कि अब तक 311 गरीब लोगों को गेहूं ओर चावल सहित अन्य सामग्री प्रदान की जा चुकी है. वहींं शेष खाद्यान्न गरीब वर्ग के लोगोंं को और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगोंं के लिए भोजन के रूप में उपयोग में लाया जाएगा.पांढुर्णा में बनाया गया अनाज बैंक का स्टोर रूम कृषि मंडी के एक हॉल में बनाया गया है. इस स्टोर रूम में लगभग 100 क्विंटल अनाज जमा है, जिसमें गेहूंं, चावल, तेल, किराना सामग्री सहित अन्य वस्तुएं जमा की गई हैं. इस बैंक का प्रभारी तहसीलदार मनोज चौरसिया को बनाया गया हैं. कृषि उपज मंडी में बनाए गए अनाज बैंक में सबसे ज्यादा दान और सहयोग समाजसेवी, व्यापारी, दुकानदार सहित सरकारी कर्मचारियों का रहा, जिन्होंने गेहूंं, चावल सहित अन्य सामग्री निःशुल्क प्रदान की थी. वहींं नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे सहित सभी स्थायी कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देकर सहयोग दिया था.

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद लोगोंं को अनाज मिले, इस उद्देश्य से पांढुर्णा के पूर्व एसडीएम सीपी पटेल के प्रयास से अनाज बैंक का श्रीगणेश किया गया था. इस बैंक से उन लोगोंं को राहत मिली, जिनके पास दो वक्त के भोजन बनाने की व्यवस्था नहींं थी. इससे सभी गरीब लोगों के लिए अनाज बैंक वरदान साबित हुआ है.

Poor people are getting benefit from grain bank
अनाज बैंक से गरीब लोगों को मिल रहा फायदा
पांढुर्णा तहसीलदार मनोज चौरसिया ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान बताया कि अब तक 311 गरीब लोगों को गेहूं ओर चावल सहित अन्य सामग्री प्रदान की जा चुकी है. वहींं शेष खाद्यान्न गरीब वर्ग के लोगोंं को और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगोंं के लिए भोजन के रूप में उपयोग में लाया जाएगा.पांढुर्णा में बनाया गया अनाज बैंक का स्टोर रूम कृषि मंडी के एक हॉल में बनाया गया है. इस स्टोर रूम में लगभग 100 क्विंटल अनाज जमा है, जिसमें गेहूंं, चावल, तेल, किराना सामग्री सहित अन्य वस्तुएं जमा की गई हैं. इस बैंक का प्रभारी तहसीलदार मनोज चौरसिया को बनाया गया हैं. कृषि उपज मंडी में बनाए गए अनाज बैंक में सबसे ज्यादा दान और सहयोग समाजसेवी, व्यापारी, दुकानदार सहित सरकारी कर्मचारियों का रहा, जिन्होंने गेहूंं, चावल सहित अन्य सामग्री निःशुल्क प्रदान की थी. वहींं नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे सहित सभी स्थायी कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देकर सहयोग दिया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.