ETV Bharat / briefs

कोरोना से दो और लोगों की मौत, महामारी से मरने वालों की संख्या हुई 9 - पड़मनिया

शहडोल जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. इस तरह जिले में मरने वालों का आंकड़ा कुल 9 हो गया है.

2 people died due to corona in Shahdol
शहडोल में कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:22 PM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर से 2 लोगों की मौत हो गई है. इन दोनों ही मरीजों का शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. मृतकों में एक की उम्र 53 साल के करीब है तो वहीं दूसरे की उम्र करीब 59 साल है. इस तरह से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब टोटल 9 हो चुकी है.

जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नगर के प्रतिष्ठित के व्यापारी की कोरोना संक्रमण के चलते रात में ही मौत हो गई. वहीं आज गुरुवार को पड़मनिया के मूल निवासी 59 साल के एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई. यह भी व्यापारी ही थे, जो पिछले कुछ समय से शहडोल में रहते थे और दोनों का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

जिले में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना के नए-नए पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. हालांकि शहडोल मेडिकल कॉलेज में जब कोरोना की जांच हो रही थी, तब मरीजों की संख्या ज्यादा मिल रही थी. लेकिन जब इस पर विवाद हुआ तो जांच के लिए सैंपल शहडोल से इंदौर भेजे जाने लगे. उसके बाद से कोरोना के मरीज तो हर दिन मिल रहे हैं लेकिन संख्या में कमी आई है.

कोरोना के 195 एक्टिव केस

बुधवार को जिले में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं 15 लोगों की अस्पताल से छुट्टी भी हुई. इसके साथ ही शहडोल जिले में अब तक 15,820 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 781 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें 579 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं बीते बुधवार तक 195 एक्टिव केस हैं, सभी शहडोल जिले में हैं, जबकि 9 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है.

लापरवाही जारी

जिले में कोरोना को लेकर काफी भयावह स्थिति बनती जा रही है क्योंकि अब इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है हालांकि जिले में अभी भी कोरोना को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही है फिर चाहे वह प्रशासन की ओर से हो स्वास्थ्य विभाग की ओर से हो या फिर आम लोगों की ओर से हो क्योंकि जहां भी देखा जा रहा है वहीं लापरवाही निकल कर सामने आ रही है. गांव में तो यह स्थिति बन चुकी है कि कोरोना के मरीज मिलने के बाद भी लोग कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं कर रहे हैं और घरों से बाहर घूमते नजर आ रहे हैं.

शहडोल। जिले में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर से 2 लोगों की मौत हो गई है. इन दोनों ही मरीजों का शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. मृतकों में एक की उम्र 53 साल के करीब है तो वहीं दूसरे की उम्र करीब 59 साल है. इस तरह से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब टोटल 9 हो चुकी है.

जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नगर के प्रतिष्ठित के व्यापारी की कोरोना संक्रमण के चलते रात में ही मौत हो गई. वहीं आज गुरुवार को पड़मनिया के मूल निवासी 59 साल के एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई. यह भी व्यापारी ही थे, जो पिछले कुछ समय से शहडोल में रहते थे और दोनों का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

जिले में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना के नए-नए पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. हालांकि शहडोल मेडिकल कॉलेज में जब कोरोना की जांच हो रही थी, तब मरीजों की संख्या ज्यादा मिल रही थी. लेकिन जब इस पर विवाद हुआ तो जांच के लिए सैंपल शहडोल से इंदौर भेजे जाने लगे. उसके बाद से कोरोना के मरीज तो हर दिन मिल रहे हैं लेकिन संख्या में कमी आई है.

कोरोना के 195 एक्टिव केस

बुधवार को जिले में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं 15 लोगों की अस्पताल से छुट्टी भी हुई. इसके साथ ही शहडोल जिले में अब तक 15,820 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 781 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें 579 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं बीते बुधवार तक 195 एक्टिव केस हैं, सभी शहडोल जिले में हैं, जबकि 9 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है.

लापरवाही जारी

जिले में कोरोना को लेकर काफी भयावह स्थिति बनती जा रही है क्योंकि अब इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है हालांकि जिले में अभी भी कोरोना को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही है फिर चाहे वह प्रशासन की ओर से हो स्वास्थ्य विभाग की ओर से हो या फिर आम लोगों की ओर से हो क्योंकि जहां भी देखा जा रहा है वहीं लापरवाही निकल कर सामने आ रही है. गांव में तो यह स्थिति बन चुकी है कि कोरोना के मरीज मिलने के बाद भी लोग कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं कर रहे हैं और घरों से बाहर घूमते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.