मंदसौर। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते 2 दिन का टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. लोगों के घर से निकलने पर भी बंदिश रहेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी वायरस के फैलाव के कारण प्रशासन ने 36 घंटे का लॉकडाउन घोषित किया है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने लोगों से लॉकडाउन की अवधि में घर में ही सुरक्षित रहने की अपील की है.
मंदसौर में संक्रमण चैन तोड़ने के लिए 2 दिन का लॉक डाउन अनलॉक के दौरान मंदसौर जिले में पिछले 2 हफ्तों के भीतर ही कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हो गए हैं. यहां 15 दिन के भीतर ही एक्टिव मामलों की संख्या 2 से बढ़कर 115 हो गई है. बाजारों को खोलने और कारोबार शुरू करने के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले के तमाम इलाकों से लोगों के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां अब तक टोटल 257 लोगों के संक्रमित होने और 9 लोगों के संक्रमणम की वजह से दम तोड़ने के मामले सामने आए हैं. जिले के तमाम इलाकों में संक्रमित लोगों का उपचार जिला अस्पताल के कोविड केयर वार्ड और जीएनएमसी नर्सिंग सेंटर पर किया जा रहा है. कलेक्टर ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.