ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (20 से 26 मार्च) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - साप्ताहिक राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह. बताएंगे राशि के अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या हैं सावधानियां. बता रहे हैं जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

weekly horoscope
साप्ताहिक राशिफल
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 12:10 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : कारोबार में नए अवसर हाथ आएंगे. कला/संगीत में आगे बढ़ने के मौके मिलंगे.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : गीता के ग्याहरवें अध्याय का पाठ करें

सावधानी : किसी से झूठा वादा न करें

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : इस सप्ताह एक सुनहरे भविष्य की शुरुआत होगी. रिश्ते की बातचीत आगे बढ़ेगी.

साप्ताहिक राशिफल

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : लक्ष्मी नारायण मंदिर में चन्दन की अगरबत्ती जलाएं

सावधानी : भाग्य भरोसे न बैठें

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आपकी कल्पनाएं हकीकत का रूप लेंगी. कोई उपहार /अचानक धन लाभ मिलेगा.

Lucky Colour: Purple

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं

सावधानी : किसी के बहकावे न आएं

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : मन की बेचैनी /उदासी दूर होगी. नई योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब होंगे.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : मनीप्लांट पर मीठा दूध चढ़ाएं

सावधानी : कोई भी मौका हाथ से न जाने दें

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : नौकरी के लिए प्रयास सफल होंगे. आपके अंदर छुपी प्रतिभा उजागर होगी.

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : गाय को गुड -चना खिलाएं

सावधानी : बिन मांगे किसी को सलाह न दें

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : नाम प्रसिद्धि के योग बनेंगे. जमीन /जायदाद खरीदने-बेचने के लिए समय अनुकूल नहीं.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय: केसर का तिलक लगाएं

सावधानी : किसी भी बीमारी को छोटा न समझें,डॉक्टरी सलाह लें

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : इस सप्ताह आमदनी कम खर्च ज्यादा होगा. प्रेम संबंधो में मज़बूती आएगी; जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

Lucky Colour: Orange

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : लाल कपड़े में पीली सरसो बांधकर घर की पूर्व दिशा में रखें

सावधानी : गलत संगत छवि खराब कर सकती है

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : कोर्ट /कचेहरी से जुड़े मामले सुलझेंगे. घर में पूजा-पाठ एवं शुभ कार्य सम्पन्न होंगे.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाये

सावधानी : दिखावा न करें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : इस सप्ताह कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी. परिवार में सुख-समृद्धि आएगी; भाग्य साथ देगा.

Lucky Colour: Firoji

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : मंदिर के पुजारी को फल दें

सावधानी : किसी भी तरह का रिस्क न लें

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. सप्ताह के मध्य में किसी विशेष व्यक्ति से मुलाक़ात होगी.

Lucky Colour:Yellow

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : घी का दीपक किसी धर्मस्थान पर जलाएं.

सावधानी : अपनी मेहनत में कमी न आने दें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : अपने कद से दोगुना जनेऊ लेकर पीपल को बांधे.

सावधानी : दूसरों के कार्यो में दखलंदाजी न करें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : विदेश से जुड़ी समस्या का समाधान होगा. जो बेरोज़गार नौकरी की तलाश में हैं उनकी मनोकामना सम्पूर्ण होगी.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : नारियल पर मौली बांधकर धर्मस्थान पर रखें

सावधानी : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें

यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की

1- कर्ज से कैसे पाए छुटकारा

व्यक्ति कई बार अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए न चाहते हुए भी कर्ज लेने की नौबत आ जाती है. जरूरत तो पूरी हो जाती है; मगर कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाता है जिस कारण मानसिक तनाव भी हो जाता है.

उपाय : कर्ज मुक्ति का मुख्य कारक मंगल ग्रह है. लाल रंग का त्रिकोण बनाएं. त्रिकोण की आकृति मंगल ग्रह का मुख्य यंत्र है.

विधि : शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार त्रिकोण तैयार करें. त्रिकोण के बीचोबीच गोल आकृति की बिंदी बनाएं

मंत्र : ॐ भौमाय नमः 9 माला जाप करें

त्रिकोण ताम्बे के ताबीज में ; लाल धागे के साथ गले में धारण करें. कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी.

2-अगर आप रविवार के दिन बाल /नाखून काटते हैं तो इसका जीवन में क्या असर होता है ?

अक्सर लोग sunday वाले दिन छुट्टी होने के कारण अपने बाल /नाखून कटवाते हैं. जो शास्त्र के नियमानुसर बिलकुल गलत है. कारण ? रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. इस दिन बाल /नाखून कटवाने से सूर्य नष्ट होता है. सम्पति /ज्ञान एवं धर्म की हानि होती है. व्यक्ति के जीवन में मान -सम्मान की कमी रहती है इसलिए रविवार के दिन अपने बाल /नाखून न काटें.

रविवार के दिन क्या ख़ास करें- रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित अवश्य करें. जीवन में मान -सम्मान से जुडी परेशानियों से राहत मिलेगी. बाल/नाखून कटवाने के लिए सबसे उत्तम दिन शुक्रवार है. शुक्रवार सौंदर्य का प्रतीक है, इस दिन शरीर की सफाई करने से शुक्र देव प्रसन्न होते हैं. साफ़-स्वच्छ शरीर वाले व्यक्ति को मान - सम्मान /यश की प्राप्ति होती है. घर -परिवार में खुशहाली रहती है.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : कारोबार में नए अवसर हाथ आएंगे. कला/संगीत में आगे बढ़ने के मौके मिलंगे.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : गीता के ग्याहरवें अध्याय का पाठ करें

सावधानी : किसी से झूठा वादा न करें

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : इस सप्ताह एक सुनहरे भविष्य की शुरुआत होगी. रिश्ते की बातचीत आगे बढ़ेगी.

साप्ताहिक राशिफल

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : लक्ष्मी नारायण मंदिर में चन्दन की अगरबत्ती जलाएं

सावधानी : भाग्य भरोसे न बैठें

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आपकी कल्पनाएं हकीकत का रूप लेंगी. कोई उपहार /अचानक धन लाभ मिलेगा.

Lucky Colour: Purple

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं

सावधानी : किसी के बहकावे न आएं

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : मन की बेचैनी /उदासी दूर होगी. नई योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब होंगे.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : मनीप्लांट पर मीठा दूध चढ़ाएं

सावधानी : कोई भी मौका हाथ से न जाने दें

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : नौकरी के लिए प्रयास सफल होंगे. आपके अंदर छुपी प्रतिभा उजागर होगी.

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : गाय को गुड -चना खिलाएं

सावधानी : बिन मांगे किसी को सलाह न दें

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : नाम प्रसिद्धि के योग बनेंगे. जमीन /जायदाद खरीदने-बेचने के लिए समय अनुकूल नहीं.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय: केसर का तिलक लगाएं

सावधानी : किसी भी बीमारी को छोटा न समझें,डॉक्टरी सलाह लें

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : इस सप्ताह आमदनी कम खर्च ज्यादा होगा. प्रेम संबंधो में मज़बूती आएगी; जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

Lucky Colour: Orange

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : लाल कपड़े में पीली सरसो बांधकर घर की पूर्व दिशा में रखें

सावधानी : गलत संगत छवि खराब कर सकती है

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : कोर्ट /कचेहरी से जुड़े मामले सुलझेंगे. घर में पूजा-पाठ एवं शुभ कार्य सम्पन्न होंगे.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाये

सावधानी : दिखावा न करें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : इस सप्ताह कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी. परिवार में सुख-समृद्धि आएगी; भाग्य साथ देगा.

Lucky Colour: Firoji

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : मंदिर के पुजारी को फल दें

सावधानी : किसी भी तरह का रिस्क न लें

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. सप्ताह के मध्य में किसी विशेष व्यक्ति से मुलाक़ात होगी.

Lucky Colour:Yellow

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : घी का दीपक किसी धर्मस्थान पर जलाएं.

सावधानी : अपनी मेहनत में कमी न आने दें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : अपने कद से दोगुना जनेऊ लेकर पीपल को बांधे.

सावधानी : दूसरों के कार्यो में दखलंदाजी न करें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : विदेश से जुड़ी समस्या का समाधान होगा. जो बेरोज़गार नौकरी की तलाश में हैं उनकी मनोकामना सम्पूर्ण होगी.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : नारियल पर मौली बांधकर धर्मस्थान पर रखें

सावधानी : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें

यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की

1- कर्ज से कैसे पाए छुटकारा

व्यक्ति कई बार अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए न चाहते हुए भी कर्ज लेने की नौबत आ जाती है. जरूरत तो पूरी हो जाती है; मगर कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाता है जिस कारण मानसिक तनाव भी हो जाता है.

उपाय : कर्ज मुक्ति का मुख्य कारक मंगल ग्रह है. लाल रंग का त्रिकोण बनाएं. त्रिकोण की आकृति मंगल ग्रह का मुख्य यंत्र है.

विधि : शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार त्रिकोण तैयार करें. त्रिकोण के बीचोबीच गोल आकृति की बिंदी बनाएं

मंत्र : ॐ भौमाय नमः 9 माला जाप करें

त्रिकोण ताम्बे के ताबीज में ; लाल धागे के साथ गले में धारण करें. कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी.

2-अगर आप रविवार के दिन बाल /नाखून काटते हैं तो इसका जीवन में क्या असर होता है ?

अक्सर लोग sunday वाले दिन छुट्टी होने के कारण अपने बाल /नाखून कटवाते हैं. जो शास्त्र के नियमानुसर बिलकुल गलत है. कारण ? रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. इस दिन बाल /नाखून कटवाने से सूर्य नष्ट होता है. सम्पति /ज्ञान एवं धर्म की हानि होती है. व्यक्ति के जीवन में मान -सम्मान की कमी रहती है इसलिए रविवार के दिन अपने बाल /नाखून न काटें.

रविवार के दिन क्या ख़ास करें- रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित अवश्य करें. जीवन में मान -सम्मान से जुडी परेशानियों से राहत मिलेगी. बाल/नाखून कटवाने के लिए सबसे उत्तम दिन शुक्रवार है. शुक्रवार सौंदर्य का प्रतीक है, इस दिन शरीर की सफाई करने से शुक्र देव प्रसन्न होते हैं. साफ़-स्वच्छ शरीर वाले व्यक्ति को मान - सम्मान /यश की प्राप्ति होती है. घर -परिवार में खुशहाली रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.