मुंबई : भारत बंद के आह्वान ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में हिंसक मोड़ ले लिया है. जबरदस्ती दुकाने बंद करवाई गई हैं और पुलिस पर भी पथराव हुआ है. इसको लेकर एसी सचिन पाटिल ने कहा, पुलिस शुक्रवार शाम हुई इस घटना के संबंध में कार्रवाई कर रही है. मालेगांव में अभी शांति है. नियमित पेट्रोलिंग शुरू हो गई है. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अफवाह न फैलाएं वरना कार्रवाई होगी.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि त्रिपुरा में हुई हिंसा के खिलाफ राज्यभर के मुसलमानों ने आज विरोध मार्च निकाला. इस दौरान नांदेड़, मालेगांव, अमरावती और कुछ अन्य जगहों पर पथराव किया गया. मैं सभी हिंदुओं और मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.
उन्होंने कहा, स्थिति नियंत्रण में है. मैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहा हूं. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. हमें सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की जरूरत है, मैं सभी से अपील करता हूं. मैं पुलिस से भी स्थिति को नियंत्रित करने की अपील करता हूं. संयम और शांति बनाए रखें.
नांदेड के एसपी प्रमोद कुमार शेवाले ने कहा कि रजा अकादमी की तरफ से नांदेड़ में एक धरना आयोजित किया गया, इसमें सहभागी कुछ युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने उचित बल का प्रयोग करते हुए उन्हें भगा दिया. शहर में 3-4 जगह ऐसी घटना हुई हैं. मामला दर्ज़ कर रहे हैं. अभी नांदेड़ में शांति है.
उन्होंने कहा, रजा अकादमी ने नांदेड़ में धरना दिया. कुछ युवक रिहायशी इलाकों की ओर जा रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोका जिसके बाद उन्होंने पथराव किया. 7-8 पुलिस अधिकारी घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. यह शहर में 3-4 स्थानों पर हुआ.
मालेगांव में स्थिति शांतिपूर्ण : एसपी
वहीं नासिक के एसपी सचिन पाटिल का कहना है कि मालेगांव में परिस्थिति अब शांतिपूर्ण है. शाम को 3-4 दुकानों पर कुछ लोगों ने पथराव किया, उस संबंध में पुलिस क़ानूनी कार्रवाई कर रही है. लोगों से अनुरोध है कि किसी भी तरह की कोई ग़लत सूचना न फैलाएं. ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा हिंसा: वकीलों, पत्रकार के खिलाफ UAPA के तहत दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के अनुरोध पर सुनवाई करेगी SC
त्रिपुरा सरकार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे : सुप्रीम कोर्ट