ETV Bharat / bharat

वरुण गांधी की मांग, किसानों को MSP का अधिकार देने वाला कानून बने, पेश किया बिल - थरूर ने यूएपीए कानून खत्म करने की मांग

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने किसानों को एमएसपी का अधिकार (Varun Gandhi BJP MSP Guarantee bill) देने की मांग की है. वरुण गांधी ने संसद के बजट सत्र में एमएसपी गारंटी संबंधी प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया. लोक सभा में करीब 40 सांसदों ने गैर सरकारी विधेयक (lok sabha private member bills) पेश किए. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यूएपीए कानून खत्म करने की मांग (bill to repeal UAPA 1967) के साथ प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया.

varun gandhi in lok sabha
लोक सभा में वरुण गांधी
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 7:46 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने किसानों को कृषि उत्पाद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का अधिकार देने के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. वरुण गांधी द्वारा इस गैर सरकारी विधेयक का पेश किया जाना इस मायने में महत्वपूर्ण है कि वह किसानों से जुड़े मुद्दों पर निरंतर मुखर रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल भी खड़े किए हैं.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने सदन में 'किसानों को कृषि उत्पाद के लिए गारंटीकृत न्यूतनम समर्थन मूल्य की प्राप्ति का अधिकार विधेयक, 2022' (bill for confer upon every farmer in India the right to realize minimum price for their agriculture produce and for matters connected therewith and incidental thereto) पेश किया. वरुण गांधी के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल और कई अन्य सांसदों ने 60 से अधिक गैर सरकारी विधेयक पेश किए.

लोक सभा में गैर सरकारी विधेयक पेश करते सांसद

भाजपा सांसद की मांग महाराष्ट्र से अलग राज्य बने विदर्भ
थरूर ने यूएपीए को निरस्त करने के प्रावधान वाला 'विधिविरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) निरसन विधेयक, 2022' पेश (bill to repeal UAPA 1967) किया. भाजपा के अशोक नेते ने पृथक विदर्भ राज्य की मांग पर विचार के लिए आयोग बनाने के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया. उन्होंने बेरोजगारी युवाओं के लिए भत्ते के प्रावधान वाला 'बेरोजगारी भत्ता विधेयक, 2022' भी पेश किया.

लोक सभा में गैर सरकारी विधेयक पेश करते शशि थरूर

यह भी पढ़ें- लोकसभा में संविधान आदेश संशोधन की पहल, यूपी के एससी-एसटी पर होगा असर

जनसंख्या नियंत्रण संबंधी विधेयक भी पेश
इसके अलावा पंजाब कि आनंदपुर साहिब लोक सभा सीट से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने हिंदू विवाह कानून में संशोधन के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया. तेलुगु देसम पार्टी के राममोहन नायडू ने स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य बनाने के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया. भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित गैर सरकारी विधेयक पेश किया.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने किसानों को कृषि उत्पाद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का अधिकार देने के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. वरुण गांधी द्वारा इस गैर सरकारी विधेयक का पेश किया जाना इस मायने में महत्वपूर्ण है कि वह किसानों से जुड़े मुद्दों पर निरंतर मुखर रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल भी खड़े किए हैं.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने सदन में 'किसानों को कृषि उत्पाद के लिए गारंटीकृत न्यूतनम समर्थन मूल्य की प्राप्ति का अधिकार विधेयक, 2022' (bill for confer upon every farmer in India the right to realize minimum price for their agriculture produce and for matters connected therewith and incidental thereto) पेश किया. वरुण गांधी के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल और कई अन्य सांसदों ने 60 से अधिक गैर सरकारी विधेयक पेश किए.

लोक सभा में गैर सरकारी विधेयक पेश करते सांसद

भाजपा सांसद की मांग महाराष्ट्र से अलग राज्य बने विदर्भ
थरूर ने यूएपीए को निरस्त करने के प्रावधान वाला 'विधिविरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) निरसन विधेयक, 2022' पेश (bill to repeal UAPA 1967) किया. भाजपा के अशोक नेते ने पृथक विदर्भ राज्य की मांग पर विचार के लिए आयोग बनाने के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया. उन्होंने बेरोजगारी युवाओं के लिए भत्ते के प्रावधान वाला 'बेरोजगारी भत्ता विधेयक, 2022' भी पेश किया.

लोक सभा में गैर सरकारी विधेयक पेश करते शशि थरूर

यह भी पढ़ें- लोकसभा में संविधान आदेश संशोधन की पहल, यूपी के एससी-एसटी पर होगा असर

जनसंख्या नियंत्रण संबंधी विधेयक भी पेश
इसके अलावा पंजाब कि आनंदपुर साहिब लोक सभा सीट से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने हिंदू विवाह कानून में संशोधन के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया. तेलुगु देसम पार्टी के राममोहन नायडू ने स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य बनाने के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया. भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित गैर सरकारी विधेयक पेश किया.

Last Updated : Apr 1, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.