ETV Bharat / bharat

बजरंग दल बैन पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कांग्रेस बजरंगबली से भिड़ेगी तो भुगतेगी परिणाम

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने बजरंग दल बैन को लेकर हो रहे बवाल पर बयान दिया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री कई और मुद्दों पर बयान दिया.

Union Minister Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
author img

By

Published : May 4, 2023, 7:34 PM IST

बजरंग दल बैन पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने के मामले में बयान दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि बजरंगबली से भिड़ेंगे तो इसका परिणाम कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं होगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने केरल पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बारे में भी बयान दिया. इसके अलावा एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी ही प्रदेश में सरकारी बनाएगी.

बजरंगबली से भिड़ेंगे तो बरबाद हो जाएंगे: देश और प्रदेश में बजरंग दल के बैन को लेकर चल रहे बवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति विनाश काले विपरीत बुद्धि की तरह है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस बजरंग बली से भिड़ेगी तो बरबाद हो जाएगी. वहीं द केरला स्टोरी फिल्म को बैन करने की बात पर उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वतंत्र एजेंसियां बनी हुई है. किस फिल्म को बैन करना है और किसे नहीं ये कांग्रेस तय नहीं करेगी. इसके साथ ही बीजेपी नेता द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर फिल्म अच्छी हो जिससे लोगों को शिक्षा मिले और असामाजिक गतिविधियों के प्रति लोग जागरूक हो तो ऐसी फिल्में टैक्स फ्री होना चाहिए.

एमपी में बनेगी बीजेपी की सरकार: इसके अलावा मध्यप्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि एमपी में चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. पार्टी मिल-जुलकर काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. आखिर में दिल्ली में चल रही पहलवानों के धरने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. बता दें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज ग्वालियर आए हुए हैं. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री तोमर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे.

  • इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. बैन पर बवाल! जबलपुर में तीखे तेवर में बजरंग दल के कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
  2. कर्नाटक की आंच MP तक, दिग्गी बोले- बजरंग दल आपराधिक प्रवृत्ति का संगठन, सिंधिया से राय लेने की दी सलाह
  3. बीजेपी के राज में कब-कब हुआ बजरंग बली का अपमान, कांग्रेस ले आई लिस्ट
  4. सिंधिया बैन कराएंगे बजरंग दल! कर्नाटक से MP तक रार

क्यों मचा है बजरंग दल पर बवाल: बता दें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है. 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई को बैन करने की बात कही है. जिसको लेकर कई प्रदेश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है. वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीते दिन एमपी में राजनेताओं के बीच बयानबाजियों का दौर चलता रहा, वहीं गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की और पत्थर फेंके.

बजरंग दल बैन पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने के मामले में बयान दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि बजरंगबली से भिड़ेंगे तो इसका परिणाम कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं होगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने केरल पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बारे में भी बयान दिया. इसके अलावा एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी ही प्रदेश में सरकारी बनाएगी.

बजरंगबली से भिड़ेंगे तो बरबाद हो जाएंगे: देश और प्रदेश में बजरंग दल के बैन को लेकर चल रहे बवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति विनाश काले विपरीत बुद्धि की तरह है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस बजरंग बली से भिड़ेगी तो बरबाद हो जाएगी. वहीं द केरला स्टोरी फिल्म को बैन करने की बात पर उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वतंत्र एजेंसियां बनी हुई है. किस फिल्म को बैन करना है और किसे नहीं ये कांग्रेस तय नहीं करेगी. इसके साथ ही बीजेपी नेता द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर फिल्म अच्छी हो जिससे लोगों को शिक्षा मिले और असामाजिक गतिविधियों के प्रति लोग जागरूक हो तो ऐसी फिल्में टैक्स फ्री होना चाहिए.

एमपी में बनेगी बीजेपी की सरकार: इसके अलावा मध्यप्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि एमपी में चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. पार्टी मिल-जुलकर काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. आखिर में दिल्ली में चल रही पहलवानों के धरने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. बता दें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज ग्वालियर आए हुए हैं. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री तोमर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे.

  • इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. बैन पर बवाल! जबलपुर में तीखे तेवर में बजरंग दल के कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
  2. कर्नाटक की आंच MP तक, दिग्गी बोले- बजरंग दल आपराधिक प्रवृत्ति का संगठन, सिंधिया से राय लेने की दी सलाह
  3. बीजेपी के राज में कब-कब हुआ बजरंग बली का अपमान, कांग्रेस ले आई लिस्ट
  4. सिंधिया बैन कराएंगे बजरंग दल! कर्नाटक से MP तक रार

क्यों मचा है बजरंग दल पर बवाल: बता दें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है. 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई को बैन करने की बात कही है. जिसको लेकर कई प्रदेश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है. वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीते दिन एमपी में राजनेताओं के बीच बयानबाजियों का दौर चलता रहा, वहीं गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की और पत्थर फेंके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.