ETV Bharat / bharat

Tomar Son Viral Video: केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल, इस बार कर रहे 500 करोड़ के लेनदेन की बातचीत - देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का नया वीडियो

Devendra Tomar Another Video Viral: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, आइए जानते हैं अब नए वीडियो में तोमर के बेटे कितने की लेनदेन की बात कर रहे हैं-

Devendra Tomar Another Video
केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 4:17 PM IST

केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज सोमवार को फिर उनके बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के पैसे लेनदेन को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 500 करोड रुपए की लेनदेन की बातचीत की जा रही है. इस वीडियो में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत की जा रही है. इससे पहले तोमर के बेटे का पहला वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें 100 करोड़ पैसे लेनदेन की बात की जा रही थी. इसको लेकर उन्होंने मुरैना के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल: बता दें कि, केंद्रीय मंत्री और दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर इस समय मुसीबतों में घिरे हुए हैं. कुछ दिन पहले उनके बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 100 करोड लेनदेन की बातचीत की जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद खुद देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया और उन्होंने कहा था कि ''कूटरचित वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.''

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बिचौलिये से ₹100 करोड़ की लेनदेन पर बात कर रहे थे

    आज एक और वीडियो आया है जिसमें भईया जी ₹500 करोड़ की डीलिंग कर रहे हैं

    लेकिन PM मोदी की ED, IT, CBI ने आँखें मूँद ली हैं

    pic.twitter.com/b6E4JdL6Ig

    — Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

500 करोड़ का लेनदेन: पहले वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि तोमर की बेटे का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. उसमें किसी वर्ष के फरवरी माह की रिकॉर्ड दिखाई दे रहा है. इस वायरल वीडियो में तोमर के बेटे एक दलाल से 500 करोड रुपए की लेनदेन की बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में हर महीने की लेनदेन की बातचीत की जा रही है. मंत्री तोमर का बड़ा बेटा बोल रहा है कि ''पहले मंथ कितना देंगे'' तो वहीं व्हाट्सएप पर बात कर रहा दलाल बोल रहा है कि ''पहले मंथ 25 करोड़ देने के लिए बोला है.'' उसके बाद तोमर के बेटे ने कहा कि ''आप अपने अकाउंट में मंगा लो उसके बाद मुझे भेज देना.'' इस पूरी वीडियो में करोड रुपए के लेनदेन की बातचीत की जा रही है.

Also Read:

MP की सियासत गर्माई: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के लगातार पैसे के लेनदेन को लेकर हो रहे वीडियो वायरल ने मध्य प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा दिया है और इन वीडियो ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें बड़ा दी है. इससे पहले तोमर के बेटे का जो पहला वीडियो वायरल हुआ था उसमें देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने मुरैना पुलिस अधीक्षक को शिकायत की और उसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वहीं तोमर के बेटे ने कहा था कि ''वीडियो के माध्यम से दुष्प्रचारित किया जा रहा है और वीडियो में एडिटिंग कर मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है. विरोधियों के जरिए नकारात्मक माहौल बनाए जा रहा है.''

आरपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस

करोड़ों के लेनदेन मामले में विपक्ष पहुंचा थाने: वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी लगातार हमलावर है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि ''केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जो PM मोदी के बहुत खास कहे जाते हैं. ऐसे मंत्री के बेटे के बार-बार पैसे के लेनदेन के वीडियो आ रहे है, जिसमें 500 करोड़ की बातचीत की जा रही है. पहले जो वीडियो आया था उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.'' उनका कहना है कि ''मुझे लगता है कि इसमें विदेशी फंडिंग का भी लेटर है, इसलिए इसकी जांच बड़े स्तर पर होनी चाहिए. ED, CBI और इनकम टैक्स कहां है. सबसे खास बात यह है कि इस समय PM मोदी कहां छुपे हैं जो माइक पर चिल्ला कर बोलते हैं कि मैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.'' प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा है कि ''इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उन्होंने अपनs मंत्रियों से कह रखा है कि मैं भी खाऊंगा और आप दिखाइए.''

केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज सोमवार को फिर उनके बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के पैसे लेनदेन को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 500 करोड रुपए की लेनदेन की बातचीत की जा रही है. इस वीडियो में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत की जा रही है. इससे पहले तोमर के बेटे का पहला वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें 100 करोड़ पैसे लेनदेन की बात की जा रही थी. इसको लेकर उन्होंने मुरैना के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल: बता दें कि, केंद्रीय मंत्री और दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर इस समय मुसीबतों में घिरे हुए हैं. कुछ दिन पहले उनके बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 100 करोड लेनदेन की बातचीत की जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद खुद देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया और उन्होंने कहा था कि ''कूटरचित वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.''

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बिचौलिये से ₹100 करोड़ की लेनदेन पर बात कर रहे थे

    आज एक और वीडियो आया है जिसमें भईया जी ₹500 करोड़ की डीलिंग कर रहे हैं

    लेकिन PM मोदी की ED, IT, CBI ने आँखें मूँद ली हैं

    pic.twitter.com/b6E4JdL6Ig

    — Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

500 करोड़ का लेनदेन: पहले वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि तोमर की बेटे का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. उसमें किसी वर्ष के फरवरी माह की रिकॉर्ड दिखाई दे रहा है. इस वायरल वीडियो में तोमर के बेटे एक दलाल से 500 करोड रुपए की लेनदेन की बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में हर महीने की लेनदेन की बातचीत की जा रही है. मंत्री तोमर का बड़ा बेटा बोल रहा है कि ''पहले मंथ कितना देंगे'' तो वहीं व्हाट्सएप पर बात कर रहा दलाल बोल रहा है कि ''पहले मंथ 25 करोड़ देने के लिए बोला है.'' उसके बाद तोमर के बेटे ने कहा कि ''आप अपने अकाउंट में मंगा लो उसके बाद मुझे भेज देना.'' इस पूरी वीडियो में करोड रुपए के लेनदेन की बातचीत की जा रही है.

Also Read:

MP की सियासत गर्माई: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के लगातार पैसे के लेनदेन को लेकर हो रहे वीडियो वायरल ने मध्य प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा दिया है और इन वीडियो ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें बड़ा दी है. इससे पहले तोमर के बेटे का जो पहला वीडियो वायरल हुआ था उसमें देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने मुरैना पुलिस अधीक्षक को शिकायत की और उसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वहीं तोमर के बेटे ने कहा था कि ''वीडियो के माध्यम से दुष्प्रचारित किया जा रहा है और वीडियो में एडिटिंग कर मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है. विरोधियों के जरिए नकारात्मक माहौल बनाए जा रहा है.''

आरपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस

करोड़ों के लेनदेन मामले में विपक्ष पहुंचा थाने: वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी लगातार हमलावर है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि ''केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जो PM मोदी के बहुत खास कहे जाते हैं. ऐसे मंत्री के बेटे के बार-बार पैसे के लेनदेन के वीडियो आ रहे है, जिसमें 500 करोड़ की बातचीत की जा रही है. पहले जो वीडियो आया था उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.'' उनका कहना है कि ''मुझे लगता है कि इसमें विदेशी फंडिंग का भी लेटर है, इसलिए इसकी जांच बड़े स्तर पर होनी चाहिए. ED, CBI और इनकम टैक्स कहां है. सबसे खास बात यह है कि इस समय PM मोदी कहां छुपे हैं जो माइक पर चिल्ला कर बोलते हैं कि मैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.'' प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा है कि ''इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उन्होंने अपनs मंत्रियों से कह रखा है कि मैं भी खाऊंगा और आप दिखाइए.''

Last Updated : Nov 13, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.