प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाये जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'जिस तरह से उमेश पाल को मारा है, उसकी भी ऐसी हालत हो. उसका भी परिवार बिखर जाए'. गुजरात से प्रयागराज लाए जाने पर कहा है कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ न्याय कर रहे हैं और यह भी मांग की है कि अतीक अहमद से भी उसके जीने का हक छीन लिया जाए, जब तक वह जीवित रहेगा तब तक कोई न कोई उमेश पाल खत्म होता रहेगा. अतीक अहमद ने मेरा परिवार उजाड़ा है उसका भी ऐसा ही सर्वनाश हो'.
गाड़ी पलटने के सवाल पर कहा कि 'गाड़ी चाहे पलटे या न पलटे लेकिन सजा उसे मौत की ही मिले. आपको बता दें जब से उमेश पाल के परिवार को इस बात का पता चला है कि अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसे कोर्ट सजा सुनाएगी तब से इनको न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. कहा है कि उनको बाबा पे पूरा भरोसा है.
बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भले ही अतीक अहमद कल रात तक यहां लाया जाएगा, लेकिन पहले से ही यहां पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कोई अनहोनी न हो इसको लेकर भी जेल प्रशासन पहले से ही अलर्ट है. जिस रास्ते से उसे नैनी सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा उस पर खुफिया एजेंसियों की नजर है. सेंट्रल जेल के अंदर अतीक के लिए एक अलग से बैरक बनाया गया, जहां पर किसी को आने जाने नहीं दिया जाएगा और जेल में लगे सीसीटीवी के निगरानी में अतीक अहमद को रखा जाएगा.
जिनको जरूरत होगी वही जेल के अंदर जा पाएगा. मिलाई करने वालों पर नजर रखी जाएगी और उनको गहनता के जांच के बाद ही अंदर मिलाई करने के लिए अनुमति दी जाएगी. जिस बैरक में अतीक अहमद को रखा जाएगा, उसमें सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई गई है. माफिया अतीक अहमद का बेटा अली पहले से ही नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, उसको लेकर भी पुलिस अलर्ट है.
सूत्रों की माने तो माफिया अतीक अहमद से अली की मुलाकात नहीं कराई जाएगी. 28 मार्च को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पर कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े सवालों पर अतीक अहमद को रिमांड पर ले सकती है. वहीं, अतीक अहमद सहित 10 नामजद आरोपियों को भी पेश किया जाएगा, जिसमें अतीक का भाई अशरफ भी शामिल है. इसको लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और उमेश पाल का परिवार 28 तारीख को फैसला आने का इंतजार कर रहा है.