ETV Bharat / bharat

माफिया की तरह पुलिस का इस्तेमाल कर रही उद्धव सरकार: किरीट सोमैया - kirit somaiya

किरीट सोमैया ने महा विकास अघाड़ी के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दबाव में काम कर रही है.

उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 2:21 PM IST

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार के एक मंत्री के कथित भ्रष्टाचार मामले पर आक्रामक रुख अख्तियार किया है. इस मामले पर सोमैया ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. वहीं, पूर्व सांसद सोमैया ने मुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर भी आरोप लगाए हैं.

किरीट सोमैया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने महा विकास अघाड़ी के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दबाव में काम कर रही है.

उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

किरीट सोमैया ने पुलिस पर अवैध रूप से उन्हें कोल्हापुर जाने से रोकने का भी आरोप लगाया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया एक के बाद एक आरोप महा विकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों और नेताओं पर लगा रहे हैं. आरोपों के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और परिवहन मंत्री अनिल परब सांसद भावना गवली की भी जांच चल रही है. किरीट सोमैया ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से इन सभी नेताओं के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आह्वान किया.

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार के एक मंत्री के कथित भ्रष्टाचार मामले पर आक्रामक रुख अख्तियार किया है. इस मामले पर सोमैया ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. वहीं, पूर्व सांसद सोमैया ने मुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर भी आरोप लगाए हैं.

किरीट सोमैया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने महा विकास अघाड़ी के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दबाव में काम कर रही है.

उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

किरीट सोमैया ने पुलिस पर अवैध रूप से उन्हें कोल्हापुर जाने से रोकने का भी आरोप लगाया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया एक के बाद एक आरोप महा विकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों और नेताओं पर लगा रहे हैं. आरोपों के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और परिवहन मंत्री अनिल परब सांसद भावना गवली की भी जांच चल रही है. किरीट सोमैया ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से इन सभी नेताओं के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.