ETV Bharat / bharat

पूर्व मंत्री की 6 शादियां, पत्नी ने दर्ज कराया तीन तलाक का केस - चौधरी बशीर पर केस

आगरा के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. चौधरी बशीर की पत्नी ने उनके खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि उसने छठवीं शादी करने के लिए गोबर चौकी की रहने वाली नगमा को तीन तलाक दिया है.

पूर्व मंत्री की 6 शादियां
पूर्व मंत्री की 6 शादियां
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 2:03 PM IST

आगरा: ताजनगरी के बहुचर्चित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार चौधरी बशीर के खिलाफ थाना मंटोला थाना में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा तीन साल से मायके में रह रही चौधरी बशीर की पत्नी ने दर्ज कराया है. जिसमें आरोप है कि, पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने छठी शादी करने के लिए तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया. वहीं, मंटोला पुलिस का कहना है कि, मामले की विवेचना की जा रही है. महिला ने जो वीडियो दिया है, उसकी भी जांच की जा रही है.

पत्नी ने दर्ज कराया तीन तलाक का केस

ताजगंज की गोबर चौकी निवासी नगमा ने मंटोला थाना में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें नगमा ने मंटोला पुलिस को बताया कि, 11 नवंबर 2012 को मंटोला के ढोलीखार मोहल्ला निवासी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के साथ निकाह हुआ था. दोनों के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा आठ साल और छोटा बेटा सात साल का है. ससुराल में आए दिन के उत्पीड़न के चलते वह और दोनों बच्चे तीन साल से अलग मायके में रह रहे हैं. इसका भी पति पूर्व मंत्री चौधरी बशीर से कोर्ट में विवाद चल रहा है.

पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा ने दर्ज कराया केस
पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा ने दर्ज कराया केस

छठा निकाह करना चाहता है शौहर

पीड़िता नगमा का आरोप है कि, निकाह के बाद से ही पति और ससुरालीजनों ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया. मेरे साथ मारपीट और गालीगलौज की जाती थी. इसको लेकर भी दो मुकदमे दर्ज कराए थे. नगमा ने बताया कि अभी 23 जुलाई-2021 को मुझे पता चला कि, बिना तलाक दिए ही शौहर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर छठा निकाह शाहिस्ता नाम की युवती के साथ करने जा रहा है. शाहिस्ता का यह दूसरा निकाह है. वह उसके नौकर की बहन है. यह जानकारी होने पर मैं अपनी ससुराल पहुंची. अपनी आपत्ति जताई. इस पर पति चौधरी बशीर ने गाली गलौज की. इसके साथ ही मुझे तीन तलाक बोल कर वहां से भगा दिया. जब मैं शिकायत लेकर मंटोला थाने पर पहुंची तो वहां भी सुनवाई नहीं हुई. पुलिस ने मेरी शिकायत भी नहीं ली गई.

पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा ने दर्ज कराया केस
पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा ने दर्ज कराया केस

बता दें कि, पीड़िता नगमा ने मंटोला थाना पर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के दबाव में पुलिस ने शिकायत नहीं ली तो वह एसएसपी ऑफिस पहुंची. वहां पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. एसएसपी मुनिराज जी ने पीडिता की शिकायत पर पूर्व मंत्री के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इस बारे में सीओ छत्ता दीक्षा सिंह का कहना है कि, पीडिता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है. मामले की विवेचना करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर पीड़िता नगमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रही है कि, काजी हो या मौलाना, जो भी उनके शौहर चौधरी बशीर का निकाह पढ़ेगा. वह उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी. इस संबंध में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी. उन्हें बताएंगी कि पूर्व मंत्री ने उनका किस तरह शारीरिक व मानसिक शोषण किया है.

बात साल 2013 की है. नगमा ने ही चौधरी बशीर को जेल भिजवाया था. नगमा की तहरीर पर चौधरी बशीर के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और आप्राकृतिक कृत्य का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस पर तत्कालीन एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने चौधरी बशीर को गिरफ्तार कराकर जेल भेजा था, जबकि उस समय चौधरी बशीर फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा था.

पूर्व विधायक गज़ाला के साथ हुआ था पहला निकाह

साल 2003 में चौधरी बशीर ने देवरिया जिले की रामपुर कारखाना सीट से विधायक रहीं गजाला लारी से प्रेम विवाह किया था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने दोनों की शादी करवाई थी. विधानसभा चुनाव में चौधरी बशीर बसपा से चुनाव जीता था. इसके बाद गजाला और बशीर बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में पहुंच गए. दोनों का एक बेटा भी है. बाद में गजाला और बशीर का तलाक हो गया. चौधरी बशीर की चौथी पत्नी नगमा का आरोप यह भी है कि चौधरी बशीर ने दूसरी शादी गिन्नी कक्कड़ नाम की लड़की से हिन्दू रीति-रिवाज से की थी. नगमा के मुताबिक, चौधरी बशीर ने तीसरी शादी दिल्ली की तरन्नुम से की. इसके बाद पूर्व मंत्री ने उससे निकाह किया था. इसके बाद चौधरी बशीर ने साल 2018 में पांचवी शादी रुबीना नामक महिला से की थी. थाना मंटोला के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम तीन तलाक के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके पहले भी चौधरी बशीर पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. जो कोर्ट में विचाराधीन हैं.

आगरा: ताजनगरी के बहुचर्चित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार चौधरी बशीर के खिलाफ थाना मंटोला थाना में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा तीन साल से मायके में रह रही चौधरी बशीर की पत्नी ने दर्ज कराया है. जिसमें आरोप है कि, पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने छठी शादी करने के लिए तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया. वहीं, मंटोला पुलिस का कहना है कि, मामले की विवेचना की जा रही है. महिला ने जो वीडियो दिया है, उसकी भी जांच की जा रही है.

पत्नी ने दर्ज कराया तीन तलाक का केस

ताजगंज की गोबर चौकी निवासी नगमा ने मंटोला थाना में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें नगमा ने मंटोला पुलिस को बताया कि, 11 नवंबर 2012 को मंटोला के ढोलीखार मोहल्ला निवासी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के साथ निकाह हुआ था. दोनों के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा आठ साल और छोटा बेटा सात साल का है. ससुराल में आए दिन के उत्पीड़न के चलते वह और दोनों बच्चे तीन साल से अलग मायके में रह रहे हैं. इसका भी पति पूर्व मंत्री चौधरी बशीर से कोर्ट में विवाद चल रहा है.

पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा ने दर्ज कराया केस
पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा ने दर्ज कराया केस

छठा निकाह करना चाहता है शौहर

पीड़िता नगमा का आरोप है कि, निकाह के बाद से ही पति और ससुरालीजनों ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया. मेरे साथ मारपीट और गालीगलौज की जाती थी. इसको लेकर भी दो मुकदमे दर्ज कराए थे. नगमा ने बताया कि अभी 23 जुलाई-2021 को मुझे पता चला कि, बिना तलाक दिए ही शौहर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर छठा निकाह शाहिस्ता नाम की युवती के साथ करने जा रहा है. शाहिस्ता का यह दूसरा निकाह है. वह उसके नौकर की बहन है. यह जानकारी होने पर मैं अपनी ससुराल पहुंची. अपनी आपत्ति जताई. इस पर पति चौधरी बशीर ने गाली गलौज की. इसके साथ ही मुझे तीन तलाक बोल कर वहां से भगा दिया. जब मैं शिकायत लेकर मंटोला थाने पर पहुंची तो वहां भी सुनवाई नहीं हुई. पुलिस ने मेरी शिकायत भी नहीं ली गई.

पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा ने दर्ज कराया केस
पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा ने दर्ज कराया केस

बता दें कि, पीड़िता नगमा ने मंटोला थाना पर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के दबाव में पुलिस ने शिकायत नहीं ली तो वह एसएसपी ऑफिस पहुंची. वहां पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. एसएसपी मुनिराज जी ने पीडिता की शिकायत पर पूर्व मंत्री के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इस बारे में सीओ छत्ता दीक्षा सिंह का कहना है कि, पीडिता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है. मामले की विवेचना करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर पीड़िता नगमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रही है कि, काजी हो या मौलाना, जो भी उनके शौहर चौधरी बशीर का निकाह पढ़ेगा. वह उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी. इस संबंध में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी. उन्हें बताएंगी कि पूर्व मंत्री ने उनका किस तरह शारीरिक व मानसिक शोषण किया है.

बात साल 2013 की है. नगमा ने ही चौधरी बशीर को जेल भिजवाया था. नगमा की तहरीर पर चौधरी बशीर के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और आप्राकृतिक कृत्य का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस पर तत्कालीन एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने चौधरी बशीर को गिरफ्तार कराकर जेल भेजा था, जबकि उस समय चौधरी बशीर फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा था.

पूर्व विधायक गज़ाला के साथ हुआ था पहला निकाह

साल 2003 में चौधरी बशीर ने देवरिया जिले की रामपुर कारखाना सीट से विधायक रहीं गजाला लारी से प्रेम विवाह किया था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने दोनों की शादी करवाई थी. विधानसभा चुनाव में चौधरी बशीर बसपा से चुनाव जीता था. इसके बाद गजाला और बशीर बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में पहुंच गए. दोनों का एक बेटा भी है. बाद में गजाला और बशीर का तलाक हो गया. चौधरी बशीर की चौथी पत्नी नगमा का आरोप यह भी है कि चौधरी बशीर ने दूसरी शादी गिन्नी कक्कड़ नाम की लड़की से हिन्दू रीति-रिवाज से की थी. नगमा के मुताबिक, चौधरी बशीर ने तीसरी शादी दिल्ली की तरन्नुम से की. इसके बाद पूर्व मंत्री ने उससे निकाह किया था. इसके बाद चौधरी बशीर ने साल 2018 में पांचवी शादी रुबीना नामक महिला से की थी. थाना मंटोला के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम तीन तलाक के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके पहले भी चौधरी बशीर पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. जो कोर्ट में विचाराधीन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.