ETV Bharat / bharat

VIDEO: जिस सोनू ने सीएम नीतीश को दिखाया 'आइना' उसने टाइट कर दी तेज प्रताप की हवा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाले नालंदा के 11 साल के छात्र सोनू (Nalanda Sonu sought help from CM Nitish Kumar) से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बातचीत की. तेज प्रताप ने सोनू को बड़े होकर अपने अंडर काम करने का ऑफर भी दे डाला लेकिन सोनू ने अपने जवाब से तेज को चौंका दिया.

सोनू और तेजप्रताप की ऑनलाइन बातचीत
सोनू और तेजप्रताप की ऑनलाइन बातचीत
author img

By

Published : May 17, 2022, 8:42 PM IST

पटनाः शिक्षा के लिए मदद मांगने वाले 11 साल के छात्र सोनू कुमार को आज हर कोई जानता है. जिस तरह से इस बच्चे ने सीएम के सामने प्रशासन की पोल खोली थी उसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं. ऐसे में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Lalu Prasad Elder Son Tej Pratap Yadav) ने भी सोनू से वीडियो कॉल (Tej Pratap Yadav Conversation With Nalanda Sonu) के जरिए बात की. इस दौरान तेज प्रताप ने सोनू की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम तुम्हारा स्कूल में एडमिशन करवा देंगे. वहीं सोनू ने भी तेज प्रताप से कई सवाल पूछ डाले. तेज प्रताप ने कहा कि तुम बड़े होकर आईएएस बनकर मेरे अंडर काम करना लेकिन सोनू ने तुरंत कह दिया हम किसी के अंडर काम नहीं करेंगे.

तेज प्रताप ने की नालंदा के सोनू से बात: तेज प्रताप ने सोनू से कहा कि जब तुम बुलाओगे हम आ जाएंगे. सोनू ने तुरंत कहा कि अभी ही आ जाइए. इसके जवाब में तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी प्रोग्राम में जा रहे हैं. इस दौरान सोनू को तेज प्रताप ने जनशक्ति परिषद का सदस्य बनने को भी कहा. सोनू भी तेज प्रताप से बात कर काफी खुश दिख रहा था. बता दें कि सोनू का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं.

बिहार के सोनू ने बंद कर दी तेज प्रताप की बोलती

"बहुत बहादुर और बोल्ड लड़के हो, बहुत स्मार्ट भी हो. हम तुम्हारे फैन हो गए हैं. तुम मेरे बिहार के स्टार हो. तुम्हारा स्कूल में हम एडमिशन करवा देगें. जब हम बिहार सरकार में आएंगे तो तुम आईएएस बनकर मेरे अंडर काम करना."- तेज प्रताप यादव, आरजेडी विधायक

"सर आप कब आएंगे हमारे यहां. अभी आ जाइए. मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए. मुझे आईएएस बनना है. हम किसी के अंडर काम नहीं करेंगे."- सोनू कुमार, छात्र

वायरल हुआ था सोनू का वीडियो: रविवार सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल ( Nalanda Sonu Viral Video) हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाते एक बच्चे को देखा गया. गौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बच्चे की खूब तारीफ की है. बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा (CM Nitish Kumar in Kalyan Bigha village) पहुंचे थे. वहां छठीं कक्षा के छात्र सोनू कुमार मुख्यमंत्री को आवाज लगाने लगा. कहने लगा- सर, सुनिये ना... सर सुनिये ना... नीतीश उसकी आवाज सुन रुकते हैं. उसके करीब आते हैं तो वह कहता है कि वह पढ़ना चाहता है.

महात्वाकांक्षी सोनू ने बताई थी अपनी इच्छा: बच्चे ने सीएम नीतीश की आंखों में आंखें डालकर शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी को असफल बताया, क्योंकि सीएम नीतीश कुमार लगातार हर भाषणों में शराबबंदी और शिक्षा के बारे में कहते नहीं थकते हैं. बच्चे ने कहा था कि अगर सरकार हमें मदद करें तो मैं भी पढ़ लिखकर आईएएस या आईपीएस बनना चाहता हूं. बच्चे ने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है. बच्चे की काबिलियत इसी से झलकती है कि सोनू कुमार छठी कक्षा में पढ़कर 5वीं कक्षा तक के 40 बच्चों को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता है. वहीं इस छोटे से बच्चे की हिम्मत को देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः शिक्षा के लिए मदद मांगने वाले 11 साल के छात्र सोनू कुमार को आज हर कोई जानता है. जिस तरह से इस बच्चे ने सीएम के सामने प्रशासन की पोल खोली थी उसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं. ऐसे में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Lalu Prasad Elder Son Tej Pratap Yadav) ने भी सोनू से वीडियो कॉल (Tej Pratap Yadav Conversation With Nalanda Sonu) के जरिए बात की. इस दौरान तेज प्रताप ने सोनू की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम तुम्हारा स्कूल में एडमिशन करवा देंगे. वहीं सोनू ने भी तेज प्रताप से कई सवाल पूछ डाले. तेज प्रताप ने कहा कि तुम बड़े होकर आईएएस बनकर मेरे अंडर काम करना लेकिन सोनू ने तुरंत कह दिया हम किसी के अंडर काम नहीं करेंगे.

तेज प्रताप ने की नालंदा के सोनू से बात: तेज प्रताप ने सोनू से कहा कि जब तुम बुलाओगे हम आ जाएंगे. सोनू ने तुरंत कहा कि अभी ही आ जाइए. इसके जवाब में तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी प्रोग्राम में जा रहे हैं. इस दौरान सोनू को तेज प्रताप ने जनशक्ति परिषद का सदस्य बनने को भी कहा. सोनू भी तेज प्रताप से बात कर काफी खुश दिख रहा था. बता दें कि सोनू का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं.

बिहार के सोनू ने बंद कर दी तेज प्रताप की बोलती

"बहुत बहादुर और बोल्ड लड़के हो, बहुत स्मार्ट भी हो. हम तुम्हारे फैन हो गए हैं. तुम मेरे बिहार के स्टार हो. तुम्हारा स्कूल में हम एडमिशन करवा देगें. जब हम बिहार सरकार में आएंगे तो तुम आईएएस बनकर मेरे अंडर काम करना."- तेज प्रताप यादव, आरजेडी विधायक

"सर आप कब आएंगे हमारे यहां. अभी आ जाइए. मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए. मुझे आईएएस बनना है. हम किसी के अंडर काम नहीं करेंगे."- सोनू कुमार, छात्र

वायरल हुआ था सोनू का वीडियो: रविवार सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल ( Nalanda Sonu Viral Video) हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाते एक बच्चे को देखा गया. गौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बच्चे की खूब तारीफ की है. बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा (CM Nitish Kumar in Kalyan Bigha village) पहुंचे थे. वहां छठीं कक्षा के छात्र सोनू कुमार मुख्यमंत्री को आवाज लगाने लगा. कहने लगा- सर, सुनिये ना... सर सुनिये ना... नीतीश उसकी आवाज सुन रुकते हैं. उसके करीब आते हैं तो वह कहता है कि वह पढ़ना चाहता है.

महात्वाकांक्षी सोनू ने बताई थी अपनी इच्छा: बच्चे ने सीएम नीतीश की आंखों में आंखें डालकर शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी को असफल बताया, क्योंकि सीएम नीतीश कुमार लगातार हर भाषणों में शराबबंदी और शिक्षा के बारे में कहते नहीं थकते हैं. बच्चे ने कहा था कि अगर सरकार हमें मदद करें तो मैं भी पढ़ लिखकर आईएएस या आईपीएस बनना चाहता हूं. बच्चे ने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है. बच्चे की काबिलियत इसी से झलकती है कि सोनू कुमार छठी कक्षा में पढ़कर 5वीं कक्षा तक के 40 बच्चों को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता है. वहीं इस छोटे से बच्चे की हिम्मत को देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.