ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: खाना मांगने पर सौतेली मां ने जलाये मासूम के हाथ - कर्नाटक खाना मांगा सौतेली मां बच्चा हाथ जलाया

कर्नाटक के कलबुर्गी में एक सौतेली मां ने खाना मांगने पर मासूम का हाथ जला दिए. उसकी करतूत यहीं नहीं रुकी उसने बच्चे को बिस्तर से बांधकर छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Stepmother burned child's hands for asking meal at Kalaburag
कर्नाटक: कलबुर्गी में खाना मांगने पर सौतेली मां ने जलाए बच्चे के हाथ
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 11:43 AM IST

कलबुर्गी: वाडी थाना क्षेत्र में एक घटना घटी जहां एक सौतेली मां ने बच्चे के खाना मांगने पर उसके दोनों हाथों को जला दिया. वही, बच्चे को खाट से बांधकर प्रताड़ित भी किया. वाडी कस्बे के सुदूर गांव नलवाड़ा टांडा में इस तरह की अमानवीय वारदात को अंजाम दिया गया. टांडा निवासी थिप्पन्ना की पत्नी की मौत हो चुकी है और अब उसने अपने चार साल के बच्चे की देखभाल के लिए मारेम्मा नाम की महिला से शादी कर ली.

जब थिप्पन्ना घर में था तब मारेम्मा बच्चे की देखभाल अच्छे से किया करती थी. जैसे ही वह काम के लिए पुणे (महाराष्ट्र) गया फिर मारेम्मा ने बच्चे के साथ क्रूरता करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने मारेम्मा को प्रतिदिन बच्चे को प्रताड़ित करते हुए देखा. एक दिन भूखे बच्चे ने सौतेली मां से भोजन मांगा. फिर भोजन देने के बजाय कलयुगी मां ने बच्चे का हाथ जला दिया.

ये भी पढ़ें- चिटफंड में लाखों रुपये हारी महिला, पति ने डांटा तो दी हत्या की सुपारी

तीन दिन से बच्चे के घर से बाहर नहीं निकलने पर स्थानीय लोग घर के अंदर गए. जहां लोगों ने बच्चे को बिस्तर से बंधा देखा. उन्होंने रस्सी खोलकर बच्चे को बचाया. स्थानीय लोगों ने इस बारे में सौतेली मां से पूछा लेकिन उसने कहा कि मैं यह करूंगी. उसने कहा इसके बारे में पूछने वाले आप कौन होते हैं? बच्चे को रोता देख स्थानीय लोगों ने वाडी थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कलबुर्गी: वाडी थाना क्षेत्र में एक घटना घटी जहां एक सौतेली मां ने बच्चे के खाना मांगने पर उसके दोनों हाथों को जला दिया. वही, बच्चे को खाट से बांधकर प्रताड़ित भी किया. वाडी कस्बे के सुदूर गांव नलवाड़ा टांडा में इस तरह की अमानवीय वारदात को अंजाम दिया गया. टांडा निवासी थिप्पन्ना की पत्नी की मौत हो चुकी है और अब उसने अपने चार साल के बच्चे की देखभाल के लिए मारेम्मा नाम की महिला से शादी कर ली.

जब थिप्पन्ना घर में था तब मारेम्मा बच्चे की देखभाल अच्छे से किया करती थी. जैसे ही वह काम के लिए पुणे (महाराष्ट्र) गया फिर मारेम्मा ने बच्चे के साथ क्रूरता करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने मारेम्मा को प्रतिदिन बच्चे को प्रताड़ित करते हुए देखा. एक दिन भूखे बच्चे ने सौतेली मां से भोजन मांगा. फिर भोजन देने के बजाय कलयुगी मां ने बच्चे का हाथ जला दिया.

ये भी पढ़ें- चिटफंड में लाखों रुपये हारी महिला, पति ने डांटा तो दी हत्या की सुपारी

तीन दिन से बच्चे के घर से बाहर नहीं निकलने पर स्थानीय लोग घर के अंदर गए. जहां लोगों ने बच्चे को बिस्तर से बंधा देखा. उन्होंने रस्सी खोलकर बच्चे को बचाया. स्थानीय लोगों ने इस बारे में सौतेली मां से पूछा लेकिन उसने कहा कि मैं यह करूंगी. उसने कहा इसके बारे में पूछने वाले आप कौन होते हैं? बच्चे को रोता देख स्थानीय लोगों ने वाडी थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.